ETV Bharat / state

वल्‍लभ कॉलेज मंडी में अब तक 4600 दाखिले, फर्स्ट ईयर के ही 1700 एडमिशन - वल्‍लभ कॉलेज प्राचार्य राकेश शर्मा

मंडी के वल्‍लभ कॉलेज में अब तक बीए प्रथम वर्ष में 1700 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है.

वल्‍लभ कॉलेज मंडी में एडमिशन के लिए पहुंच रहे छात्र
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 3:28 PM IST

मंडी: नैक द्वारा ए ग्रेड मान्‍यता प्राप्‍त वल्‍लभ कॉलेज मंडी में अब तक बीए प्रथम वर्ष में 1700 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है. जबकि कॉलेज में अब तक कुल 4600 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेज में दाखिला लेने के लिए युवाओं में होड़ मची हुई है. दाखिला प्रक्रिया के आखिरी दिन एडमिशन के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी.

प्रोस्पेक्ट खरीद रही युवतियां
प्रोस्पेक्ट खरीद रही युवतियां

बीए प्रथम वर्ष में हुई एडमिशन में लाइफ साइंस में 310, फिजिकल साइंस में 436, बीए प्रथम वर्ष में 720, कॉमर्स में 215 दाखिले शामिल हैं. ऑनलाइन द्वितीय और तृतीय वर्ष में 2900 दाखिला हुआ है. अभी तक छह हजार प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं. आखिरी दिन लेफ्ट आउट या कंपार्टमेंट केस को भी एडमिट किया जा रहा है. अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन 4600 दाखिला हो चुका है. जबकि आखिरी दिन भी दाखिला प्रक्रिया जारी रही. वल्‍लभ कॉलेज मंडी में दाखिला लेने के लिए जिला समेत बाहरी जिलों से विद्यार्थी यहां पहुंचते हैं.

वल्‍लभ कॉलेज मंडी में एडमिशन के लिए पहुंच रहे छात्र

वल्‍लभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 46 सौ दाखिला हुआ है. सेल्‍फ फाइनेंस कोर्स के लिए दाखिला चल रहा है. ये दाखिला प्रक्रिया होने के बाद कुल दाखिला संख्‍या साफ हो पाएगी.

एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र
एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र

बता दें कि वल्‍लभ कॉलेज मंडी का नाम प्रदेश के बड़े कॉलेजों में शुमार हैं. यहां से भी पढ़ाई कर चुके हैं. इनके अलावा कई बड़ी हस्तियां मंडी कॉलेज से पढ़कर देश और प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र
एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र

ये भी पढ़ें - हिमाचल में फॉरेन इन्वेस्टर्स को लाने के लिए CM की जमकर तारीफ, सत्ती बोले- रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

मंडी: नैक द्वारा ए ग्रेड मान्‍यता प्राप्‍त वल्‍लभ कॉलेज मंडी में अब तक बीए प्रथम वर्ष में 1700 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है. जबकि कॉलेज में अब तक कुल 4600 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेज में दाखिला लेने के लिए युवाओं में होड़ मची हुई है. दाखिला प्रक्रिया के आखिरी दिन एडमिशन के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी.

प्रोस्पेक्ट खरीद रही युवतियां
प्रोस्पेक्ट खरीद रही युवतियां

बीए प्रथम वर्ष में हुई एडमिशन में लाइफ साइंस में 310, फिजिकल साइंस में 436, बीए प्रथम वर्ष में 720, कॉमर्स में 215 दाखिले शामिल हैं. ऑनलाइन द्वितीय और तृतीय वर्ष में 2900 दाखिला हुआ है. अभी तक छह हजार प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं. आखिरी दिन लेफ्ट आउट या कंपार्टमेंट केस को भी एडमिट किया जा रहा है. अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन 4600 दाखिला हो चुका है. जबकि आखिरी दिन भी दाखिला प्रक्रिया जारी रही. वल्‍लभ कॉलेज मंडी में दाखिला लेने के लिए जिला समेत बाहरी जिलों से विद्यार्थी यहां पहुंचते हैं.

वल्‍लभ कॉलेज मंडी में एडमिशन के लिए पहुंच रहे छात्र

वल्‍लभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 46 सौ दाखिला हुआ है. सेल्‍फ फाइनेंस कोर्स के लिए दाखिला चल रहा है. ये दाखिला प्रक्रिया होने के बाद कुल दाखिला संख्‍या साफ हो पाएगी.

एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र
एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र

बता दें कि वल्‍लभ कॉलेज मंडी का नाम प्रदेश के बड़े कॉलेजों में शुमार हैं. यहां से भी पढ़ाई कर चुके हैं. इनके अलावा कई बड़ी हस्तियां मंडी कॉलेज से पढ़कर देश और प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र
एडमिशन फॉर्म भर रहे छात्र

ये भी पढ़ें - हिमाचल में फॉरेन इन्वेस्टर्स को लाने के लिए CM की जमकर तारीफ, सत्ती बोले- रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

Intro:मंडी। नैक द्वारा ए ग्रेड मान्‍यता प्राप्‍त वल्‍लभ कॉलेज मंडी में अब तक बीए प्रथम वर्ष में 1700 एडमिशन हो चुकी है। जबकि कॉलेज में अब तक कुल 4600 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेज में दाखिला लेने के लिए युवाओं में होड़ मची हुई है। दाखिला प्रक्रिया के आखिरी दिन एडमिशन के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी।


Body:बीए प्रथम वर्ष में हुई एडमिशन में लाइफ साइंस में 310, फिजिकल साइंस में 436, बीए प्र‍थम वर्ष में 720, कॉमर्स में 215 दाखिले शामिल है। ऑनलाइन द्वितीय व तृतीय वर्ष में 2900 एडमिशन हुई है। अभी तक छह हजार प्रोस्‍पेक्‍ट्स बिक चुके हैं। आखिरी दिन लेफ्ट आउट या कंपार्टमेंट केस को भी एडमिट किया जा रहा है। अब तक ऑनलाइन व ऑफलाइन 4600 एडमिशन हो चुकी है। जबकि आखिरी दिन भी दाखिला प्रक्रिया जारी रही। वल्‍लभ कॉलेज मंडी में दाखिला लेने के लिए जिला समेत बाहरी जिलाें से विद्यार्थी यहां पहुंचते हैं।


वल्‍लभ कॉलेज प्राचार्य डा राकेश शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 46 सौ एडमिशन कॉलेज में हो चुकी है। सेल्‍फ फायनांइस कोर्स के लिए दाखिला चल रहा है। यह दाखिला प्रक्रिया होने के बाद कुल दाखिला संख्‍या साफ हो पाएगी।


बाइट - डा राकेश शर्मा, वल्‍लभ कॉलेज मंडी।





Conclusion:बता दें कि वल्‍लभ कॉलेज मंडी का नाम प्रदेश के बड़े कॉलेजों में शुमार हैं। यहां से सीएम जयराम ठाकुर भी पढ़ाई कर चुके हैं। इनके अलावा कई बड़ी हस्तियां मंडी कॉलेज से पढ़कर देश व प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.