मंडी: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरु की गई है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश देने की व्यवस्था की है.
इसके लिए वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी प्रशासन ने कमेटी का गठन कर नया वेब पोर्टल तैयार कर लिया है. बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ब्रॉशर महाविद्यालय की प्रवेश के लिए बनाई गई नई वेबसाइट www.vgcmandi.co.in पर उपलब्ध है.
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को कॉलेज ने वेब पोर्टल तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में परंपरागत विषयों के अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार, अप्लाइड आर्ट, मनोविज्ञान, टूर एंड ट्रेवल्स, मूर्ति कला , चित्रकला, वोकेशनल पाठ्यक्रमों में रिटेल मैनेजमेंट व हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रमों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. छात्र ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा आने पर महाविद्यालय के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 01905235505, मोबाइल नंबर 9625511437, 9418200334, 7018511107 व 7018243223 जारी किए हैं. महाविद्यालय की प्रवेश के लिए बनाई गई नई वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सेवानिवृत्ति के बाद गांव में बसा दिया ' पुराना हिमाचल', याद आता है बुजुर्गों का जमाना