ETV Bharat / state

नशे के चुंगल में फंस रही हिमाचल की युवा पीढ़ी, भटकों को राह दिखा रहा नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र - Himachal Pradesh youth addicted to chitta

हिमाचल प्रदेश के युवाओं में नशे का चलन बढ़ता ही जा रहा है. जिससे प्रदेश के युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसते जा रही है. सरकार ने इन नशे में डूबे युवाओं को सही राह पर लाने के लिए प्रदेश के मंडी में नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र स्थापित किया है. मंडी में स्थापित यह केंद्र यहां आने वाले नशे के आदी युवकों को न सिर्फ नशा मुक्त किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सकारात्मक जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

Drug trade in Himachal Pradesh
नशे के चुंगल में फंसी युवा पीढ़ी
author img

By

Published : May 28, 2023, 1:46 PM IST

Updated : May 28, 2023, 5:38 PM IST

भटकों को राह दिखा रहा नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र

मंडी: चाणक्य ने कहा था कि 'युवा' किसी भी राष्ट्र के भविष्य होते हैं और यदि यही युवा अगर भटक जाए तो, उस राष्ट्र का भविष्य क्या होगा? कुछ ऐसा ही हाल प्रदेश के युवाओं का है. हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी चिट्टे जैसे घातक नशे के चंगुल में फंस चुकी है. वहीं मध्य आयु वर्ग वालों की शराब की लत लगी हुई है. ऐसे नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार ने आदर्श नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र स्थापित किए है.

हिमाचल का एकमात्र सरकारी नशा मुक्ति केंद्र: नशे से छुटकारा पाने के लिए लोग इन केंद्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसा ही प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का पहला और इकलौता नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र मंडी शहर के रघुनाथ का पधर में बीते डेढ़ वर्षो से संचालित है. इस केंद्र में आने के बाद अब तक 108 लोगों ने नशे से हाय तौबा कर चुके हैं. केंद्र में आने वाले अधिकतर ऐसे मामले हैं, जिनमें युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं. वहीं, मध्यम आयु वर्ग वाले लोगों को शराब की लत लगी हुई है.

60 फीसदी युवक चिट्टे के आदी: नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र मंडी के नोडल ऑफिसर डॉ. दुष्यंत ठाकुर ने बताते हैं कि अभी तक यहां उपचार करवाने लोगों में 60 प्रतिशत चिट्टे की गिरफ्त वाले थे. जबकि 40 प्रतिशत शराब की लत वाले थे. एडमिट होने वाले लोगों को दवाईयों के साथ-साथ साईको थैरेपी, योगा, मेडिटेशन और अन्य प्रकार की गतिविधियों के सेशन करवाए जाते हैं, ताकि उन्हें नशे की लत से दूर रखा जा सके. वहीं, मनोवैज्ञानिक अंशुल राणा ने बताया कि हर मरीज की व्यक्तिगत रूप से कई बार काउंसलिंग करके, उन्हें जिंदगी की नई शुरूआत करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट की कैपेसिटी जानना हुआ आसान, हिमाचल में जापान की तर्ज पर डर्मेटोग्लिफिक्स साइंस का प्रयोग

नशा युवाओं को कर रहा बर्बाद: जब कोई युवा नशा करता है तो वह अपनी जिंदगी तो बर्बाद करता ही है. साथ ही सगे संबंधियों को भी कई परेशानियों में डालता है. चिट्टे के चंगुल में फंसे एक युवक ने बताया कि इस नशे ने उसकी जिंदगी तबाह करके रख दी थी. रिश्ते-नाते सब छूट गए थे और समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा था, लेकिन अब वो इससे मुक्ति की राह पर चल पड़ा है. युवक ने बताया कि उन्हें यहां पर बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. रोजाना खेलकूद करवाई जाती है और किताबें आदि पढ़ने के लिए दी जाती है. जिससे ध्यान नशे की तरफ न जाकर एक नई जिंदगी जीने की तरफ जाता है.

भटके युवाओं को राह दिखा रहा नशा निवारण केंद्र: इस केंद्र की देखरेख का जिम्मा जोनल हॉस्पिटल मंडी के पास है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र से आज दिन तक 108 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. डॉ. अनिता ठाकुर और डॉ. दुष्यंत ठाकुर सहित उनकी टीम नशे के चंगुल में फंसे लोगों को उससे बाहर निकालने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. मौजूदा समय में यहां मात्र दो लोग का उपचार करवा रहे हैं.

गौरतलब है कि हमारे देश में युवाओं की जनसंख्या अन्य किसी देश के मुकाबले अधिक है जिस कारण भारत को अभी युवाओं का देश कहा जा रहा है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से नशे के मकड़जाल में फंसी हुई है. उनके लिए यह नशा निवारण केंद्र ना केवल मददगार साबित हो रहे हैं, बल्कि जीने की नई राह भी दिखा रहे हैं.

भटकों को राह दिखा रहा नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र

मंडी: चाणक्य ने कहा था कि 'युवा' किसी भी राष्ट्र के भविष्य होते हैं और यदि यही युवा अगर भटक जाए तो, उस राष्ट्र का भविष्य क्या होगा? कुछ ऐसा ही हाल प्रदेश के युवाओं का है. हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी चिट्टे जैसे घातक नशे के चंगुल में फंस चुकी है. वहीं मध्य आयु वर्ग वालों की शराब की लत लगी हुई है. ऐसे नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार ने आदर्श नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र स्थापित किए है.

हिमाचल का एकमात्र सरकारी नशा मुक्ति केंद्र: नशे से छुटकारा पाने के लिए लोग इन केंद्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसा ही प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का पहला और इकलौता नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र मंडी शहर के रघुनाथ का पधर में बीते डेढ़ वर्षो से संचालित है. इस केंद्र में आने के बाद अब तक 108 लोगों ने नशे से हाय तौबा कर चुके हैं. केंद्र में आने वाले अधिकतर ऐसे मामले हैं, जिनमें युवा चिट्टे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं. वहीं, मध्यम आयु वर्ग वाले लोगों को शराब की लत लगी हुई है.

60 फीसदी युवक चिट्टे के आदी: नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र मंडी के नोडल ऑफिसर डॉ. दुष्यंत ठाकुर ने बताते हैं कि अभी तक यहां उपचार करवाने लोगों में 60 प्रतिशत चिट्टे की गिरफ्त वाले थे. जबकि 40 प्रतिशत शराब की लत वाले थे. एडमिट होने वाले लोगों को दवाईयों के साथ-साथ साईको थैरेपी, योगा, मेडिटेशन और अन्य प्रकार की गतिविधियों के सेशन करवाए जाते हैं, ताकि उन्हें नशे की लत से दूर रखा जा सके. वहीं, मनोवैज्ञानिक अंशुल राणा ने बताया कि हर मरीज की व्यक्तिगत रूप से कई बार काउंसलिंग करके, उन्हें जिंदगी की नई शुरूआत करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट की कैपेसिटी जानना हुआ आसान, हिमाचल में जापान की तर्ज पर डर्मेटोग्लिफिक्स साइंस का प्रयोग

नशा युवाओं को कर रहा बर्बाद: जब कोई युवा नशा करता है तो वह अपनी जिंदगी तो बर्बाद करता ही है. साथ ही सगे संबंधियों को भी कई परेशानियों में डालता है. चिट्टे के चंगुल में फंसे एक युवक ने बताया कि इस नशे ने उसकी जिंदगी तबाह करके रख दी थी. रिश्ते-नाते सब छूट गए थे और समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा था, लेकिन अब वो इससे मुक्ति की राह पर चल पड़ा है. युवक ने बताया कि उन्हें यहां पर बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. रोजाना खेलकूद करवाई जाती है और किताबें आदि पढ़ने के लिए दी जाती है. जिससे ध्यान नशे की तरफ न जाकर एक नई जिंदगी जीने की तरफ जाता है.

भटके युवाओं को राह दिखा रहा नशा निवारण केंद्र: इस केंद्र की देखरेख का जिम्मा जोनल हॉस्पिटल मंडी के पास है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र से आज दिन तक 108 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. डॉ. अनिता ठाकुर और डॉ. दुष्यंत ठाकुर सहित उनकी टीम नशे के चंगुल में फंसे लोगों को उससे बाहर निकालने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. मौजूदा समय में यहां मात्र दो लोग का उपचार करवा रहे हैं.

गौरतलब है कि हमारे देश में युवाओं की जनसंख्या अन्य किसी देश के मुकाबले अधिक है जिस कारण भारत को अभी युवाओं का देश कहा जा रहा है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से नशे के मकड़जाल में फंसी हुई है. उनके लिए यह नशा निवारण केंद्र ना केवल मददगार साबित हो रहे हैं, बल्कि जीने की नई राह भी दिखा रहे हैं.

Last Updated : May 28, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.