मंडी: नवगठित नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. चुनावी घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर विकास करवाने की बात कही है. निगम के 15 वार्डों में से आम आदमी पार्टी ने 13 वार्ड में ही प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मंडी शहर में सुनियोजित तरीके से विकास करवाने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां विफल रही हैं. आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी घोषणापत्र में मंडी शहर के 29 बिंदुओं को सामने रखा है, जिसमें नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने से लेकर भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाने का जिक्र किया गया है.
कांग्रेस और भाजपा पर आप ने लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी में जिस तरह की राजनीति हो रही है, उससे जनता त्रस्त है. भारतीय जनता पार्टी का घेराव करते हुए कहा कि बेजेपी की ऐसी क्या मजबूरी है कि सदर विधायक अनिल शर्मा पर अनुशासनहीनता के आरोप लगने के बाद भी उन्हें पार्टी से निष्कासित नहीं किया जा रहा है. इस बार नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी चौंकाने वाले परिणाम देने वाली है, जिससे कांग्रेस और बीजेपी को यहां पर मुंह की खानी पड़ेगी.
आम आदमी पार्टी का 29 बिंदुओं का चुनावी घोषणा पत्र :
भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम, हाउस टैक्स फ्री, सभी वार्डों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुफ्त प्रशिक्षण और फिटनेस सेंटर की स्थापना, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था, पानी और बिजली की सुविधा, सीवरेज की व्यवस्था, वार्डों का सौंदर्य करण, पार्किंग की व्यवस्था, पार्क एवं ओपन जिम की व्यवस्था, फुटपाथ की व्यवस्था, गलियों व सड़कों में स्ट्रीटलाइट्स, कूड़ेदान की व्यवस्था, आवारा पशुओं से निजात, हर वार्उ में लाइब्रेरी खोली जाएगी.
इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में होंगे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, हर वार्ड में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, ओल्ड पेंशन स्कीम को किया जाएगा लागू, विधवाओं के लिए पेंशन, बुजुर्गों के लिए पेंशन, रोजगार मेले का आयोजन, लघु उद्योगों को बढ़ावा, व्यापारी वर्ग के समस्या का समाधान, रेहडी फडी धारकों को उचित स्थान, ऑटो तथा टैक्सी यूनियन का बीमा, ऑनलाइन सेवाएं, नागरिक की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था.
ये भी पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत
ये भी पढ़ें- शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल