ETV Bharat / state

BSL जलाशय की सिल्ट में गिरा शख्स, 1 घंटे फंसा रहा व्यक्ति, पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

जलाशय की शिल्ट में फंसे व्यक्ति को करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.

जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 7:33 PM IST

सुंदरनगर: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह कहावत सुंदरनगर में उस समय सच हुई जब बीएसएल जलाशय की शिल्ट में फंसे व्यक्ति को करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.

sundernagar, mandi, A person trapped in reservoir shield, सुंदरनगर, बीएसएल जलाशय, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, ईटीवी भारत
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस

undefined
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुंदरनगर की बीएसएल नहर में सुंदरनगर के लेदा निवासी 35 वर्षीय मस्तराम का पांव सिल्ट में फंस गया. जिसे चीखते चिल्लाते देख स्थानीय युवक चुन्नीलाल, फायर टीम और पुलिस की मदद से रेस्क्यू के तहत करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे भर्ती करवा दिया गया है और डॉक्टरों की देख रेख में उस का इलाज चल रहा है.
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस

undefined
बताया जा रहा है कि युवक दिन के समय नहर के किनारे पहुंच गया और सिल्ट के अंदर फंस गया. थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की बीएसएल जलाशय की सिल्ट में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिसका सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति किस तरह से जलाशय के किनारे पर पहुंचा और बीच में कैसे फंस गया.

सुंदरनगर: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह कहावत सुंदरनगर में उस समय सच हुई जब बीएसएल जलाशय की शिल्ट में फंसे व्यक्ति को करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.

sundernagar, mandi, A person trapped in reservoir shield, सुंदरनगर, बीएसएल जलाशय, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, ईटीवी भारत
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस

undefined
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुंदरनगर की बीएसएल नहर में सुंदरनगर के लेदा निवासी 35 वर्षीय मस्तराम का पांव सिल्ट में फंस गया. जिसे चीखते चिल्लाते देख स्थानीय युवक चुन्नीलाल, फायर टीम और पुलिस की मदद से रेस्क्यू के तहत करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे भर्ती करवा दिया गया है और डॉक्टरों की देख रेख में उस का इलाज चल रहा है.
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस

undefined
बताया जा रहा है कि युवक दिन के समय नहर के किनारे पहुंच गया और सिल्ट के अंदर फंस गया. थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की बीएसएल जलाशय की सिल्ट में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिसका सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति किस तरह से जलाशय के किनारे पर पहुंचा और बीच में कैसे फंस गया.
Intro:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई सुंदरनगर में कहाबत हुई सच

सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय की सिल्ट में फसे व्यक्ति को किया रेस्क्यू

पुलिस, फायर कर्मियों सहित स्थानीय युवकों ने दिया सहयोग

सुंदरनगर के लेदा का रहने वाला है व्यक्ति

रेस्क्यू किये व्यक्ति का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है इलाज, लेकिन व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित


Body:एकर : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत सुंदरनगर में उस समय सच हुई जब बीएसएल जलाशय की शिल्ट में फंसे व्यक्ति को करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुंदरनगर की बीएसएल नहर में सुंदरनगर के लेदा निवासी 35 वर्षीय मस्तराम मस्तराम का पाँव सिल्ट में फस गया। जिसे चीखते चिलाते देख स्थानीय युवक चुन्नीलाल, फायर टीम ओर पुलिस की मदद से रेस्क्यू के तहत करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला वहीं पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल पहुँचाया जहां पर उसे भर्ती करवा दिया गया है ओर डॉक्टरों की देख रेख में उस का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक दिन के समय नहर के किनारे पहुंच गया और सिल्ट के अंदर फस गया।


Conclusion:बाइट : थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह

थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की बीएसएल जलाशय की सिल्ट में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जिस का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया जा रहा है ओर पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति किस तरह से जलाशय के किनारे पर पहुंचा और बीच में कैसे फंस गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.