ETV Bharat / state

करसोग में रेन हार्वेस्टिंग टैंक में रहने को मजबूर हुआ ये गरीब परिवार, कोई सुध लेने वाले नहीं! - karsog duttram news

करसोग उपमंडल में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी और दिव्यांग बेटे के साथ मनरेगा के तहत बने रेन हार्वेस्टिंग टैंक में समय काट रहा है. इस परिवार के पास रहने को एक कच्ची रसोई है, जिसमें बिजली तक भी नहीं है, लेकिन जर्जर हो चुकी इस किचन की छत से पानी टपकने के बाद इसकी रिपेयर करनी पड़ी. ऐसे में दत्तराम के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था. हैरानी की बात है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकारी विभागों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी परिवार की सुध नहीं ली.

karsog latest news, करसोग लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:02 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:44 PM IST

करसोग: केंद्र की मोदी सरकार भले ही वर्ष 2022 तक सबको आवास देने के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत ये है कि करसोग उपमंडल में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी और दिव्यांग बेटे के साथ मनरेगा के तहत बने रेन हार्वेस्टिंग टैंक में समय काट रहा है.

यहां करसोग की ग्राम पंचायत बगैला के बरशोल गांव में मकान न होने की वजह से दत्तराम मनरेगा के तहत बनाए गए रेन हार्वेस्टिंग टैंक में परिवार के साथ रहने को मजबूर है. इस परिवार के पास रहने को एक कच्ची रसोई है, जिसमें बिजली तक भी नहीं है, लेकिन जर्जर हो चुकी इस किचन की छत से पानी टपकने के बाद इसकी रिपेयर करनी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट.

दत्तराम के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था

ऐसे में दत्तराम के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था. हैरानी की बात है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकारी विभागों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी परिवार की सुध नहीं ली, ऐसे में मजबूरन दत्तराम को मनरेगा के टैंक में दरवाजा लगाकर कमरा बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा, ताकि परिवार को रातें काटने के लिए छत नसीब हो सके.

सरकार से मदद की गुहार

दत्तराम के परिवार में कुल तीन सदस्य हैं, इसमें एक दिव्यांग बेटे सहित बूढ़ी पत्नी है. दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है. घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है. बूढ़े हो चुके दत्तराम के कंधों अब इतनी भी ताकत नहीं बची है कि अब वह मेहनत मजदूरी करके मकान बना सके. ऐसे में दत्तराम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हैरानी कि बात है कि दत्तराम का परिवार बीपीएल सूची में भी शामिल नहीं है. ऐसे में पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

मकान दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी: प्रधान

ग्राम पंचायत बगेला के प्रधान खुशी राम ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आने के बाद दत्तराम को मकान दिलाने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. दत्तराम को जल्द से जल्द मकान दिलाने का प्रयास रहेगा. इसके साथ ही दो से तीन दिनों में बिजली का कनेक्शन भी लगा दिया जाएगा. तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. इस गरीब परिवार को मकान दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. खुद भी मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

करसोग: केंद्र की मोदी सरकार भले ही वर्ष 2022 तक सबको आवास देने के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत ये है कि करसोग उपमंडल में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी और दिव्यांग बेटे के साथ मनरेगा के तहत बने रेन हार्वेस्टिंग टैंक में समय काट रहा है.

यहां करसोग की ग्राम पंचायत बगैला के बरशोल गांव में मकान न होने की वजह से दत्तराम मनरेगा के तहत बनाए गए रेन हार्वेस्टिंग टैंक में परिवार के साथ रहने को मजबूर है. इस परिवार के पास रहने को एक कच्ची रसोई है, जिसमें बिजली तक भी नहीं है, लेकिन जर्जर हो चुकी इस किचन की छत से पानी टपकने के बाद इसकी रिपेयर करनी पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट.

दत्तराम के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था

ऐसे में दत्तराम के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था. हैरानी की बात है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकारी विभागों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी परिवार की सुध नहीं ली, ऐसे में मजबूरन दत्तराम को मनरेगा के टैंक में दरवाजा लगाकर कमरा बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा, ताकि परिवार को रातें काटने के लिए छत नसीब हो सके.

सरकार से मदद की गुहार

दत्तराम के परिवार में कुल तीन सदस्य हैं, इसमें एक दिव्यांग बेटे सहित बूढ़ी पत्नी है. दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है. घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है. बूढ़े हो चुके दत्तराम के कंधों अब इतनी भी ताकत नहीं बची है कि अब वह मेहनत मजदूरी करके मकान बना सके. ऐसे में दत्तराम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हैरानी कि बात है कि दत्तराम का परिवार बीपीएल सूची में भी शामिल नहीं है. ऐसे में पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

मकान दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी: प्रधान

ग्राम पंचायत बगेला के प्रधान खुशी राम ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आने के बाद दत्तराम को मकान दिलाने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. दत्तराम को जल्द से जल्द मकान दिलाने का प्रयास रहेगा. इसके साथ ही दो से तीन दिनों में बिजली का कनेक्शन भी लगा दिया जाएगा. तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. इस गरीब परिवार को मकान दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. खुद भी मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

Last Updated : May 18, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.