ETV Bharat / state

कोरोना का कहर! धर्मपुर में 32 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:31 PM IST

मंडी जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. धर्मपुर के 32 वर्षीय युवक की करोना से मौत हो गई. कोविड प्रोटोकॉल के तहत कांढापतन श्मशानघाट में युवक का किया गया अंतिम संस्कार किया गया. युवक चंडीगढ़ में नौकरी करता था और बिलासपुर अपने ससुराल आया था वहीं बीमार हुआ. शनिवार को शिमला में युवक की मौत हो गई थी.

man died due to corona in dharampur.
धर्मपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत

धर्मपुर/मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के कलस्वाई गांव के 32 वर्षीय युवा की करोना से मौत हो गई. युवक चंडीगढ़ में नौकरी करता और 30 मार्च को अपने ससुराल बिलासपुर आया था, वहां हल्का जुकाम औक बुखार आया उसके बाद उसे बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां हालत नहीं सुधरी तो परिजन हमीरपुर अस्पताल ले गये वहां से उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.

शनिवार को रिपोर्ट आई पॉजिटिव शनिवार को ही हुई मौत

आईजीएमसी में जब करोना टेस्ट हुआ तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. युवक की रिपोर्ट शनिवार को करीब 6 बजे आई और 9 बजे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि बिलासपुर और हमीरपुर में करोना होने का पता नहीं था और शिमला में जब सैपल लिया गया तो करोना पॉजिटिव पाया गया. मृतक अपने पिछे माता पिता, पत्नी, करीब डेढ़ साल का बेटा और एक भाई छोड़ गया है. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी पूरे गांव में मातम छा गया.

कांढापतन श्मशान घाट में अंतिम संस्कार

रविवार को मृतक को कांढापतन श्मशान घाट लाया गया जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा की करोना से मौत हुई है और कांढापतन श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है उन्होंने कहा कि भीड़ में जाने से बचें और कोरोना की गाइंडलाइंस का पालन करें.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट

धर्मपुर/मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के कलस्वाई गांव के 32 वर्षीय युवा की करोना से मौत हो गई. युवक चंडीगढ़ में नौकरी करता और 30 मार्च को अपने ससुराल बिलासपुर आया था, वहां हल्का जुकाम औक बुखार आया उसके बाद उसे बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां हालत नहीं सुधरी तो परिजन हमीरपुर अस्पताल ले गये वहां से उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.

शनिवार को रिपोर्ट आई पॉजिटिव शनिवार को ही हुई मौत

आईजीएमसी में जब करोना टेस्ट हुआ तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. युवक की रिपोर्ट शनिवार को करीब 6 बजे आई और 9 बजे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि बिलासपुर और हमीरपुर में करोना होने का पता नहीं था और शिमला में जब सैपल लिया गया तो करोना पॉजिटिव पाया गया. मृतक अपने पिछे माता पिता, पत्नी, करीब डेढ़ साल का बेटा और एक भाई छोड़ गया है. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी पूरे गांव में मातम छा गया.

कांढापतन श्मशान घाट में अंतिम संस्कार

रविवार को मृतक को कांढापतन श्मशान घाट लाया गया जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा की करोना से मौत हुई है और कांढापतन श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है उन्होंने कहा कि भीड़ में जाने से बचें और कोरोना की गाइंडलाइंस का पालन करें.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.