ETV Bharat / state

गुजरात से सुंदरनगर पहुंचे 82 लोग, तीन सेंटर्स में किया गया क्वांरटाइन - सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान

विवार को गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 547 लोगों की वापसी हुई है. इस ट्रेन में कांगड़ा से 210, हमीरपुर से 74, मंडी से 82, शिमला से 40, चंबा से 37, बिलासपुर से 23, ऊना से 47, सिरमौर 10, सोलन से 13, कुल्लू से 7 और किन्नौर और लाहौल स्पीत से एक-एक व्यक्ति हिमाचल लौटा है. सभी को क्वारंटाइन किया गया है.

Quarantined people who reached Mandi from Gujarat
गुजरात से सुंदरनगर पहुंचे 82 लोग
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:02 AM IST

सुंदरनगर : कोरोना महामारी के संकट काल में प्रदेश के लोगों को बाहरी राज्यों से ट्रेन और बसों के माध्यम से घर लाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात ट्रेन में गुजरात से ऊना पहुंचे मंडी जिला के 82 लोगों को 4 बसों के जरिए सुंदरनगर लाया गया. यह सभी गुजरात से वापस लौटे. जानकारी के मुताबिक गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को प्रशासन ने तीन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. इस मौके पर थाना प्रभारी कमलकांत भी मौजूद रहे.

आज लिए जाएंगे सैंपल

एसडीएम राहुल चौहान ने बताया सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों की रहने-खाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है. आज सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. इसके बाद 7वें दिन दोबारा इनकी जांच होगी. अगर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

वीडियो

547 की घर वापसी

बता दें कि रविवार को गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 547 लोगों की वापसी हुई है. इस ट्रेन में कांगड़ा से 210, हमीरपुर से 74, मंडी से 82, शिमला से 40, चंबा से 37, बिलासपुर से 23, ऊना से 47, सिरमौर 10, सोलन से 13, कुल्लू से 7 और किन्नौर और लाहौल स्पीत से एक-एक व्यक्ति हिमाचल लौटा है.

गुजरात से आए 2 निकले कोरोना पॉजिटिव

जिला कांगड़ा में आज सुबह एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आज सुबह 2 मरीज कोरोना के सामने आए हैं. दोनों ही व्यक्ति 21 मई को गुजरात के अहमदाबाद से आए थे. जानकारी के अनुसार दोनों ही व्यक्ति पालमपुर विधानसभा के डाढ़ गांव के रहने वाले हैं. वहीं इनको घर पर क्वारंटाइन किया गया था. जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी ज्यादातर मामले बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सामने आए हैं. इन दो मामलों के साथ कांगड़ा में एक्टिव केसों के गिनती अब 39 हो गई है.

ये भी पढ़ें:Covid 19: कोरोना संक्रमित युवती को संधोल से डांगसीधार के कोविड केयर सेंटर में किया गया शिफ्ट

सुंदरनगर : कोरोना महामारी के संकट काल में प्रदेश के लोगों को बाहरी राज्यों से ट्रेन और बसों के माध्यम से घर लाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात ट्रेन में गुजरात से ऊना पहुंचे मंडी जिला के 82 लोगों को 4 बसों के जरिए सुंदरनगर लाया गया. यह सभी गुजरात से वापस लौटे. जानकारी के मुताबिक गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को प्रशासन ने तीन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. इस मौके पर थाना प्रभारी कमलकांत भी मौजूद रहे.

आज लिए जाएंगे सैंपल

एसडीएम राहुल चौहान ने बताया सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों की रहने-खाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है. आज सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. इसके बाद 7वें दिन दोबारा इनकी जांच होगी. अगर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

वीडियो

547 की घर वापसी

बता दें कि रविवार को गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 547 लोगों की वापसी हुई है. इस ट्रेन में कांगड़ा से 210, हमीरपुर से 74, मंडी से 82, शिमला से 40, चंबा से 37, बिलासपुर से 23, ऊना से 47, सिरमौर 10, सोलन से 13, कुल्लू से 7 और किन्नौर और लाहौल स्पीत से एक-एक व्यक्ति हिमाचल लौटा है.

गुजरात से आए 2 निकले कोरोना पॉजिटिव

जिला कांगड़ा में आज सुबह एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आज सुबह 2 मरीज कोरोना के सामने आए हैं. दोनों ही व्यक्ति 21 मई को गुजरात के अहमदाबाद से आए थे. जानकारी के अनुसार दोनों ही व्यक्ति पालमपुर विधानसभा के डाढ़ गांव के रहने वाले हैं. वहीं इनको घर पर क्वारंटाइन किया गया था. जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी ज्यादातर मामले बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सामने आए हैं. इन दो मामलों के साथ कांगड़ा में एक्टिव केसों के गिनती अब 39 हो गई है.

ये भी पढ़ें:Covid 19: कोरोना संक्रमित युवती को संधोल से डांगसीधार के कोविड केयर सेंटर में किया गया शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.