ETV Bharat / state

20 साल बाद फिर चुनाव जीते 72 वर्षीय योगराज शर्मा, प्रतिद्वंदियों को दी करारी शिकस्त - sarkaghat election news

सरकाघाट में 17 पंचायतों में हुए प्रथम चरण के चुनावों में प्रधान और उप प्रधान पदों के घोषित नतीजों में कांग्रेस समर्थित 72 वर्षीय योगराज शर्मा सबसे ज्यादा आयु के प्रधान चुने गए हैं. इन्होंने चौक देव ब्राड़ता पंचायत से करीब 25 सालों के बाद चुनाव लड़ा. इन चुनावों में योगराज को जीत हासिल हुई है.

72 years old yograj sharma won pradahan election in sarkaghat
20 साल बाद फिर चुनाव जीते 72 वर्षीय योगराज शर्मा,
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:05 PM IST

सरकाघाटः जिला मंडी के विकास खंड सरकाघाट में 17 पंचायतों में हुए प्रथम चरण के चुनावों में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. रविवार रात को घोषित हुए पंचायती राज संस्थान के चुनाव में कई स्थानों पर बुजुर्गों को अधिमान मिला है.

प्रधान और उप प्रधान पदों के घोषित नतीजों में कांग्रेस समर्थित 72 वर्षीय योगराज शर्मा सबसे ज्यादा आयु के प्रधान चुने गए हैं. इन्होंने चौक देव ब्राड़ता पंचायत से करीब 25 सालों के बाद चुनाव लड़ा. इन चुनावों में योगराज को जीत हासिल हुई है.

योगराज शर्मा ने प्रतिद्वंदियों को दी करारी शिकस्त

इससे पहले वह 1985 और 1990 में भी इसी पंचायत से प्रधान चुने गए थे. 20 साल तक उनकी पंचायत आरक्षित रही. इस बार 72 वर्षीय योगराज शर्मा के मुकाबले में युवा प्रत्याशी मैदान में थे, जिन्हें योगराज शर्मा ने करारी शिकस्त दी. कुल 1688 मतों में से योगराज शर्मा को 588 और उनके प्रतिद्वंदी पूर्व उप प्रधान राकेश पालसरा को 372 मत मिले. योगराज शर्मा ने 186 मतों से जीत दर्ज की.

युवा प्रधानों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे योगराज

योगराज शर्मा सरकाघाट और धर्मपुर उपमंडल के प्रधान और उप प्रधान के मुकाबले में सबसे ज्यादा उम्रदराज प्रधान चुने गए हैं, जो बहुत से युवा प्रधानों के लिए मार्गदर्शन का कार्य भी करेंगे. उन्होंने कहा क‌ि वह जनता के द्वारा सौंपी इस जिम्मेदारी को बहुत ही बेहतर ढंग से निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

सरकाघाटः जिला मंडी के विकास खंड सरकाघाट में 17 पंचायतों में हुए प्रथम चरण के चुनावों में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. रविवार रात को घोषित हुए पंचायती राज संस्थान के चुनाव में कई स्थानों पर बुजुर्गों को अधिमान मिला है.

प्रधान और उप प्रधान पदों के घोषित नतीजों में कांग्रेस समर्थित 72 वर्षीय योगराज शर्मा सबसे ज्यादा आयु के प्रधान चुने गए हैं. इन्होंने चौक देव ब्राड़ता पंचायत से करीब 25 सालों के बाद चुनाव लड़ा. इन चुनावों में योगराज को जीत हासिल हुई है.

योगराज शर्मा ने प्रतिद्वंदियों को दी करारी शिकस्त

इससे पहले वह 1985 और 1990 में भी इसी पंचायत से प्रधान चुने गए थे. 20 साल तक उनकी पंचायत आरक्षित रही. इस बार 72 वर्षीय योगराज शर्मा के मुकाबले में युवा प्रत्याशी मैदान में थे, जिन्हें योगराज शर्मा ने करारी शिकस्त दी. कुल 1688 मतों में से योगराज शर्मा को 588 और उनके प्रतिद्वंदी पूर्व उप प्रधान राकेश पालसरा को 372 मत मिले. योगराज शर्मा ने 186 मतों से जीत दर्ज की.

युवा प्रधानों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे योगराज

योगराज शर्मा सरकाघाट और धर्मपुर उपमंडल के प्रधान और उप प्रधान के मुकाबले में सबसे ज्यादा उम्रदराज प्रधान चुने गए हैं, जो बहुत से युवा प्रधानों के लिए मार्गदर्शन का कार्य भी करेंगे. उन्होंने कहा क‌ि वह जनता के द्वारा सौंपी इस जिम्मेदारी को बहुत ही बेहतर ढंग से निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.