मंडी/धर्मपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन-4 भी जारी हो गया है. वहीं, बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. मंडी जिला के धर्मपुर में 68 लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं. इनमें से 41 लोगों को विभिन्न पंचायतों में होम क्वारंटाइन किया गया है.
सभी लोगों की रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था पंचायतों के माध्यम से की गई है. वहीं, 27 लोग ऐसे है जो महाराष्ट्र के पुणे व अन्य रेड जोन से प्रदेश में पहुंचे हैं उनको प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया है और इनके खाने पीने सहित रहने की पूरी व्यवस्था स्वयं प्रशासन ने की है.
लोगों को जरूरत की सभी वस्तुएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवा दी गई है. एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि क्वारंटाइन किये गये सभी लोगों की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई है और वह निरतंर उन पर नजर रखे हुए है.
एसडीएम ने कहा कि सभी पंचायतें बहुत अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों से आग्रह किया कि वह क्वारंटाइन किए गए लोगों पर पूरी नजर रखें. उनको कोई समस्या न आये इसका भी ख्याल रखें और अगर कोई इसका उल्लघंन करता है तो भी इस पर कार्रयवाई करें.
सुनील वर्मा ने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन किए गए है सभी की सैंपलिंग की जाएगी और जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा बताये गए नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,970 नए केस सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार जा पहुंचा है.