सुंदरनगर: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत घासनी से गिरकर एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक को परिजनों ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल से किसी व्यक्ति की मौत की जानकारी सुंदरनगर पुलिस थाना को प्राप्त हुई. इस पर थाना से जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हरीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है.
मृतक के बेटे ने दी जानकारी
वहीं, जांच में मृतक के बेटे जसवंत के बयान के आधार पर पाया गया कि उनके पिता खेतों में अपने काम को लेकर गांव चाबरी गए हुए थे. पिता रात को घर नहीं आए. सुबह 10 बजे जब उसने अपने पिता को फोन करने का प्रयास किया तो पाया कि उसके पिता घासनी से नीचे गिरे हुए हैं.उसने अपने पिता को आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं आया. जसवंत ने अपने पिता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक की की पहचान
मृतक की शिनाख्त खजाना राम पुत्र गोपाला राम गांव बडौन,डाकघर त्रिफालघाट तहसील बलद्वाड़ा जिला के तौर पर हुई है. मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने सीआरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि हादसे में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.