ETV Bharat / state

Himachal Flood: बाढ़ ने तोड़ी किसानों और बागवानों की कमर, कृषि और बागवानी को 40 करोड़ का नुकसान - mandi news

प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मंडी जिले के किसानों और बागवानों को 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि कृषि क्षेत्र में 25 और बागवानी क्षेत्र में हुआ 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. वही, केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम दौरा कर कृषि और बागवानी के नुकसान का आकलन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

loss of agriculture and horticulture in Mandi
मंडी में बारिश से किसानों को 40 करोड़ का नुकसान
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:19 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ और भारी बारिश ने किसानों और बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मंडी जिले में बारिश से कृषि और बागवानी क्षेत्र में करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक नुकसान कृषि के क्षेत्र में हुआ है. किसानों को कृषि क्षेत्र में 25 करोड़ और बागवानी क्षेत्र में 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी एवं सीनियर साइंटिस्ट डॉ. पंकज सूद ने कहा प्रदेश में हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण बागवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इससे फल देने वाले पेड़ नष्ट हो गए हैं.

केंद्रीय टीम कर रही नुकसान का आकलन: कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी डॉ. पंकज सूद ने कहा प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भयंकर बीमारियां आने के कारण बड़े स्तर पर पैदावार प्रभावित हुई है. डॉ. पंकज ने कहा बारिश से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है. इस टीम ने क्षेत्र में कृषि और बागवानी क्षेत्र में हुए नुकसान की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया है.

'बारिश से खेतों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण बागवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इससे फल देने वाले पेड़ नष्ट हो गए हैं.नुकसान को लेकर केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है.' :- डॉ. पंकज सूद, प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र मंडी

बागवानी विभाग के अधिकारी भी कर रहे दौरा: डॉ. पंकज सूद ने बताया कि इस केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम के साथ कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद नुकसान का असल आंकड़ा सामना आएगा.

ये भी पढ़ें: Kullu Tourism: बाढ़ और खराब सड़कों ने किया कुल्लू का पर्यटन कारोबार ठप, होटलों में पड़ा सन्नाटा, छुट्टी पर भेजे गए कर्मचारी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ और भारी बारिश ने किसानों और बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मंडी जिले में बारिश से कृषि और बागवानी क्षेत्र में करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक नुकसान कृषि के क्षेत्र में हुआ है. किसानों को कृषि क्षेत्र में 25 करोड़ और बागवानी क्षेत्र में 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी एवं सीनियर साइंटिस्ट डॉ. पंकज सूद ने कहा प्रदेश में हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण बागवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इससे फल देने वाले पेड़ नष्ट हो गए हैं.

केंद्रीय टीम कर रही नुकसान का आकलन: कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी डॉ. पंकज सूद ने कहा प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भयंकर बीमारियां आने के कारण बड़े स्तर पर पैदावार प्रभावित हुई है. डॉ. पंकज ने कहा बारिश से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है. इस टीम ने क्षेत्र में कृषि और बागवानी क्षेत्र में हुए नुकसान की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया है.

'बारिश से खेतों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण बागवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इससे फल देने वाले पेड़ नष्ट हो गए हैं.नुकसान को लेकर केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है.' :- डॉ. पंकज सूद, प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र मंडी

बागवानी विभाग के अधिकारी भी कर रहे दौरा: डॉ. पंकज सूद ने बताया कि इस केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम के साथ कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद नुकसान का असल आंकड़ा सामना आएगा.

ये भी पढ़ें: Kullu Tourism: बाढ़ और खराब सड़कों ने किया कुल्लू का पर्यटन कारोबार ठप, होटलों में पड़ा सन्नाटा, छुट्टी पर भेजे गए कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.