मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर औट टनल में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां ओवरटेक करते हुए एक कार की टिप्पर के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा कार चालक द्वारा गलत तरीके से किए गए ओवरटेक के कारण हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को एक टिप्पर थलौट से औट जा रहा था. इस दौरान औट टनल में कुल्लू से आनी जा रही कार ओवरटेकिंग के चक्कर में टिप्पर से टकरा गई.
कार और टिप्पर की इस भिड़ंत में कार सवार चार लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं में भर्ती किया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया. औट पुलिस थाना प्रभारी ललित महंत ने हादसे की पुष्टि की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चारों घायलों को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने लोगों से औट टनल के बीच सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है, ताकि लापरवाही के चलते होने वाले हादसों को रोका जा सके.