मंडीः अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या पहाड़ी गायक विक्की चौहान के नाम रही. विक्की चौहान ने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस मौके पर प्रदेश हाई कोर्ट के जज धर्मचंद चौधरी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मेला कमेटी के अध्यक्ष और डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, टॉपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद अल्पाइन स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, डी.सी. ऑफिस कल्चर ग्रुप, सी.एम. बडारा, इंडस स्कूल, युवावंती, पांगी के जीवन यूजिक ग्रुप, पंकज कुमार, सुंदरनगर की पूर्णिमा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी.
साथ ही कुल्लू के सोहन सागर, मंडी के संदीप बैहल व मोहन मंडयाल, बल्ह के कैलाश मंडयाल, सिराज के राजकुमार, बल्ह की मीनाक्षी भारद्वाज, कांगड़ा की मीनाक्षी देवी, सरकाघाट की रीना, कनैड के कर्म सिंह, मंडी के नवज्योति कला मंच, पधर के सूरज मेहता, कोटली के तिलकराज, सिराज की साईं शिवरात्रि, सोलन के कार्तिक शर्मा, पंजाब के एनजैडसीसी ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया.