ETV Bharat / state

मंडी: ब्यास नदी में डूबने से 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हाइपोथर्मिया बताई जा रही वजह - Man drowned while crossing Beas river

बिंदरावनी में ब्यास नदी पार करते वक्त पानी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है. कल शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Man drowned while crossing Beas river
ब्यास नदी में डूबने
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:24 PM IST

मंडी: मंडी में शहर के पास ब्यास नदी को पार करते समय पानी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानाकरी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे 34 वर्षीय अर्जुन ब्यास नदी में पानी कम होने पर नदी पार कर रहा था, तभी वह अचानक पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन की मौत की वजह प्रथम दृष्टया हाइपोथर्मिया बताई जा रही है. घटना का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर मंडी में मोर्चरी में रखावा दिया है. अर्जुन 34 पुत्र संत बहादुर गांव झीड़ी डाकघर नगवाई का रहने वाला था.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का कल शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें, शरीर नीला पड़ना, पल्स वीक हो जाना, बेहोशी की स्थिति, सांस लेने में दिक्कत, हाथ पैरों की उंगलियों का कटना, शरीर की एनर्जी कम होने जैसे लक्षण हाइपोथर्मिया के होते हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: मासूम किरन की मौत पर भी नहीं पसीजे अधिकारी, न आर्थिक राहत, न परिजनों से मुलाकात

मंडी: मंडी में शहर के पास ब्यास नदी को पार करते समय पानी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानाकरी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे 34 वर्षीय अर्जुन ब्यास नदी में पानी कम होने पर नदी पार कर रहा था, तभी वह अचानक पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन की मौत की वजह प्रथम दृष्टया हाइपोथर्मिया बताई जा रही है. घटना का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर मंडी में मोर्चरी में रखावा दिया है. अर्जुन 34 पुत्र संत बहादुर गांव झीड़ी डाकघर नगवाई का रहने वाला था.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का कल शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें, शरीर नीला पड़ना, पल्स वीक हो जाना, बेहोशी की स्थिति, सांस लेने में दिक्कत, हाथ पैरों की उंगलियों का कटना, शरीर की एनर्जी कम होने जैसे लक्षण हाइपोथर्मिया के होते हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: मासूम किरन की मौत पर भी नहीं पसीजे अधिकारी, न आर्थिक राहत, न परिजनों से मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.