ETV Bharat / state

कसौल से पैदल धर्मशाला के लिए निकले 3 युवक चौहारघाटी में धरे, 14 दिन तक क्वारंटाइन - चौहारघाटी

कर्फ्यू के बीच जंगलों के रास्ते मणिकर्ण से धर्मशाला जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. डीएसपी पद्धर मदन कांत शर्मा ने बताया कि इन तीनों को मंडी भेज दिया गया है, जहां तीनों युवकों को चौदह दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

quarantined for 14 days
कसौल से पैदल धर्मशाला
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:02 AM IST

मंडी: कर्फ्यू के बीच जंगलों के रास्ते मणिकर्ण से धर्मशाला जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीनों को चौदह दिन के क्वारंटाइन में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि तीनों चार दिन और रात का कठिन पैदल सफर तय करके धर्मशाला पहुंचने की फिराक में थे.

चौहारघाटी के डायना पार्क में कुछ ग्रामीणों ने तीनों युवकों को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों से पूछताछ की, जिसमें दो तिब्बत और एक धर्मशाला का युवक निकला. जांच के दौरान तीनों ने बताया कि तीनों मणिकर्ण कसौल से चार दिन-रात की यात्रा कर जंगल के रास्ते होते हुए धर्मशाला जा रहे थे.

सुबह जब तीनों को चौहारघाटी की डायना पार्क में स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पद्धर पुलिस व एसडीएम कार्यालय को दी. जिस पर तुरंत पद्धर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोच लिया. पुलिस की छानबीन से पता चला कि तीन में से दो युवक तिब्बती और एक धर्मशाला का रहने वाला है.

डीएसपी पद्धर मदन कांत शर्मा ने बताया कि इन तीनों को मंडी भेज दिया गया है, जहां तीनों युवकों को चौदह दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा. उधर पद्धर एसडीएम शिवमोहन सिंह सैनी ने कहा कि उपमंडल में किसी भी बाहर के व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

मंडी: कर्फ्यू के बीच जंगलों के रास्ते मणिकर्ण से धर्मशाला जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीनों को चौदह दिन के क्वारंटाइन में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि तीनों चार दिन और रात का कठिन पैदल सफर तय करके धर्मशाला पहुंचने की फिराक में थे.

चौहारघाटी के डायना पार्क में कुछ ग्रामीणों ने तीनों युवकों को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों से पूछताछ की, जिसमें दो तिब्बत और एक धर्मशाला का युवक निकला. जांच के दौरान तीनों ने बताया कि तीनों मणिकर्ण कसौल से चार दिन-रात की यात्रा कर जंगल के रास्ते होते हुए धर्मशाला जा रहे थे.

सुबह जब तीनों को चौहारघाटी की डायना पार्क में स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पद्धर पुलिस व एसडीएम कार्यालय को दी. जिस पर तुरंत पद्धर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोच लिया. पुलिस की छानबीन से पता चला कि तीन में से दो युवक तिब्बती और एक धर्मशाला का रहने वाला है.

डीएसपी पद्धर मदन कांत शर्मा ने बताया कि इन तीनों को मंडी भेज दिया गया है, जहां तीनों युवकों को चौदह दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा. उधर पद्धर एसडीएम शिवमोहन सिंह सैनी ने कहा कि उपमंडल में किसी भी बाहर के व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.