मंडी: जिला मंडी में गाड़ी ड्राइवरों की लापरवाही से सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में रविवार सुबह कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा गाड़ी (नंबर- PB 11 CA 9494) अनियंत्रित होकर मंडी शहर के सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी में एक युवक और दो युवतियां सवार थी.
पंजाब के रहने वाले सभी घायल: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह 6 बजे ओवर स्पीड के कारण हुआ है. हादसे में घायल सभी लोग लोग पंजाब के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से वापिस पंजाब की तरफ लौट रहे थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो घायलों को तुरंत प्रभाव से गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले गए. यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि बाकियों को भी फ्रेक्चर हुआ है. हालांकि यह तीनों पंजाब में कहां से रहने वाले हैं, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी मंडी पुलिस: वहीं, मंडी पुलिस भी इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है. घटनास्थल पर जाकर मंडी पुलिस ने हादसे के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है. हादसे में घायल सभी लोगों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है.
एक्सीडेंट स्पॉट बना सौली खड्ड पुल: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है. यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है. टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है. जिससे आए दिन गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढे़ं: Mandi Road Problem: एक्सीडेंट और ट्रैफिक जाम का स्पॉट बना मंडी का डडौर चौक, NHAI बनाएगा फ्लाईओवर