मंडी: सरकाघाट उपमंडल की समैला पंचायत के एक गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. इसी दौरान मायके पक्ष वाले भी मौके पर पहुंच गये और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने खुदकुशी की है.
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का भी गंभीर आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि उनलोगों के पहुंचने से पहले ही फंदे से नीचे क्यों उतारा गया. इस घटना के बाद मायके पक्ष वालों ने काफी हंगामा भी किया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हटली थाना और सरकाघाट से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. साथ ही साथ डीएसपी चंद्रपाल सिंह सहित अन्य पुलिस बल ने स्थिति को संभाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों का बयान दर्ज करते हुए मृतका के पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने वीरवार दोपहर बाद करीब तीन बजे फंदा लगाकर जान दे दी. मृतका का पति दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है और इनदिनों वह घर आया हुआ है. पत्नी को संदेह था कि उसके पति का दिल्ली में किसी अन्य महिला से संबंध है, इसी बात को लेकर वह पति के साथ दिल्ली जाने का जिद्द कर रही थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी भी हो गई, जिसके चलते पत्नी ने खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: ना पटाखों को शोर..ना अतिशबाजी का धुंआ, दीपावली के एक माह बाद देवभूमि में कुछ ऐसी होती है बूढ़ी दिवाली
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकाघाट उपमंडल की समैला पंचायत के एक गांव में विवाहिता ने खुदकुशी की है. इस मामले में मायके पक्ष वालों के बयान के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीएसी की धारा 306, 498A, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 95,638 दिव्यांगों को पहचान-पत्र जारी, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश