सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को 181 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. सुंदरनगर पुलिस मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में बसों की रूटीन चेकिंग कर रही थी.
![181 grams charas recovered in sundernagar, बस में सवार 19 वर्षीय युवक से 181 ग्राम चरस बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-851-19-year-oldyoutharrestedwith181gramcharasonnationalhighway21insundernagarpoliceengagedininvestigation-hpc10007_11022020191310_1102f_1581428590_195.jpeg)
इसी दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी-12Y-0918 को जांच के लिए रोका गया तो बस के अंदर बैठा युवक पुलिस को देख घबरा गया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 181 ग्राम चरस बरामद हुई.
पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 19 वर्षीय आकाश कौंडल, निवासी नंगल जिला ऊना के रुप में हुई है. वहीं, आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करेगी और पता लगाया जाएगा कि युवक चरस की खेप लेकर कहां से कहां जा रहा था. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया की पुलिस में 19 वर्षीय युवक को 181 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है और आगली कार्रवाई के लिए युवक को अदालत में पेश किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर सख्त हुआ वन विभाग, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी