ETV Bharat / state

करसोग में तेज रफ्तार का कहर, 17 वर्षीय किशोर की मौत, Bike से अपने घर शील जा रहा था नाबालिग - करसोग में बाइक एक्सीडेंट में नाबालिग की मौत

करसोग के धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. बाइक पर सवार किशोर अपने घर शील जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

bike accident in Karsog
दुर्घटनास्थल.
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:40 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के तहत करसोग में सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. यह हादसा धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में हुआ. युवक घर का इकलौता चिराग था, ऐसे में माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बाइक पर सवार किशोर अपने घर शील जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

युवक उमेश कुमार पुत्र गुलजारी उम्र 17 वर्ष सब तहसील बगशाड़ के अंतर्गत पंचायत मैहरन के गांव शील का रहने वाला था. जो मोटरसाइकिल को लाने के लिए चुराग गया था, जिसका नंबर एचपी 30 5370 था, लेकिन चुराग से अपने घर शील आते वक्त मंगांडी गली एचआरटीसी की बस को सामने आता देख युवक ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक स्किड हुई और युवक को सड़क पर रगड़ते हुए 10 फीट तक साथ ले गई. हालांकि इस दौरान चालक ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया था.

bike accident in Karsog
दुर्घटनास्थल.

तीन बहनों का था इकलौता भाई: मृतक उमेश कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था. वह सभी बहनों में सबसे छोटा था. ऐसे में युवक की मौत की खबर सुनकर माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग भेजा गया है. यहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि ये हादसा शाम पांच बजे के करीब धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में हुआ. जिसमें युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

bike accident in Karsog
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

ये भी पढ़ें- साल 2022 में कांगड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 74 लोगों की मौत, 314 हुए घायल

करसोग: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के तहत करसोग में सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. यह हादसा धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में हुआ. युवक घर का इकलौता चिराग था, ऐसे में माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बाइक पर सवार किशोर अपने घर शील जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

युवक उमेश कुमार पुत्र गुलजारी उम्र 17 वर्ष सब तहसील बगशाड़ के अंतर्गत पंचायत मैहरन के गांव शील का रहने वाला था. जो मोटरसाइकिल को लाने के लिए चुराग गया था, जिसका नंबर एचपी 30 5370 था, लेकिन चुराग से अपने घर शील आते वक्त मंगांडी गली एचआरटीसी की बस को सामने आता देख युवक ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक स्किड हुई और युवक को सड़क पर रगड़ते हुए 10 फीट तक साथ ले गई. हालांकि इस दौरान चालक ने बस को किनारे पर खड़ा कर दिया था.

bike accident in Karsog
दुर्घटनास्थल.

तीन बहनों का था इकलौता भाई: मृतक उमेश कुमार तीन बहनों का इकलौता भाई था. वह सभी बहनों में सबसे छोटा था. ऐसे में युवक की मौत की खबर सुनकर माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग भेजा गया है. यहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि ये हादसा शाम पांच बजे के करीब धरमौड़ बगशाड़ मार्ग पर मंगांडी गली में हुआ. जिसमें युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

bike accident in Karsog
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

ये भी पढ़ें- साल 2022 में कांगड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 74 लोगों की मौत, 314 हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.