ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से 16वीं मौत, 78 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम - कोविड अस्पताल नेरचौक

मंगलवार को ताजा घटनाक्रम में कोरोना महामारी से एक 78 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. तबीयत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था. वहीं, मृतिका की ट्रैवल हिस्ट्री पंचकूला की थी.

16th death from corona in Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:05 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ने लगा है. मंगलवार को ताजा घटनाक्रम में कोरोना महामारी से एक 78 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 16 पहुंच गई है. मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतिका सरकाघाट के संधोल क्षेत्र की रहने वाली थी.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि तबीयत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था. उन्होंने कहा कि मृतक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री पंचकूला की थी.

बता दें कि धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के मोकरू गांव की करोना पॉजिटिव आई दो महिलाओं सास व बहू में से सास की मृत्यु मेडिकल कालेज नेरचौक में हो गई है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी और उन्हें सोमवार शाम को ही संधोल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था. मृतक महिला के 2 बेटे और एक बेटी हैं जिसकी शादी हो चुकी है.

पूरा परिवार चंडीगढ़ में अपने नाती की शादी में गया था और वहां से लौटने के बाद संधोल में सास व बहू के सैंपल लिये गये जिसमें दोनों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पुरे क्षेत्र में इस मौत के बाद हड़कंप मच गया है.

इस महिला के दो बेटे हैं जिसमें से एक बेटा न्यूजीलैंड में रहता है और उसकी पत्नी संधोल में रहती है दूसरा एक बेटा मंडी में रहता है यह सभी लोग चंडीगढ़ शादी में गये थे. चंडीगढ़ से आने के बाद मंडी में रह रहे बेटा उसकी पत्नी और दोनों बच्चे करोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ऐसे में महिला के अंतिम संस्कार में परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा. मंडी वाले बेटे का दोस्त अंतिम संस्कार में शामिल होगा.

बता दें कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अब तक करोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1 की मौत हो गई है और 4 एक्टिव केस हैं. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला का पूरा परिवार करोना पॉजिटिव है और महिला के अंतिम संस्कार में उसके बेटे का दोस्त शामिल होगा.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के कारण प्रदेश में 4 मौतें हुई हैं, जो कि चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: वन मंत्री का निजी सहायक कोरोना पॉजिटिव, राकेश पठानिया परिवार समेत हुए होम क्वारंटाइन

सुंदरनगर: हिमाचल में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ने लगा है. मंगलवार को ताजा घटनाक्रम में कोरोना महामारी से एक 78 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 16 पहुंच गई है. मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मृतिका सरकाघाट के संधोल क्षेत्र की रहने वाली थी.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि तबीयत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था. उन्होंने कहा कि मृतक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री पंचकूला की थी.

बता दें कि धर्मपुर उपमंडल की संधोल तहसील के मोकरू गांव की करोना पॉजिटिव आई दो महिलाओं सास व बहू में से सास की मृत्यु मेडिकल कालेज नेरचौक में हो गई है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी और उन्हें सोमवार शाम को ही संधोल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था. मृतक महिला के 2 बेटे और एक बेटी हैं जिसकी शादी हो चुकी है.

पूरा परिवार चंडीगढ़ में अपने नाती की शादी में गया था और वहां से लौटने के बाद संधोल में सास व बहू के सैंपल लिये गये जिसमें दोनों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पुरे क्षेत्र में इस मौत के बाद हड़कंप मच गया है.

इस महिला के दो बेटे हैं जिसमें से एक बेटा न्यूजीलैंड में रहता है और उसकी पत्नी संधोल में रहती है दूसरा एक बेटा मंडी में रहता है यह सभी लोग चंडीगढ़ शादी में गये थे. चंडीगढ़ से आने के बाद मंडी में रह रहे बेटा उसकी पत्नी और दोनों बच्चे करोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ऐसे में महिला के अंतिम संस्कार में परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा. मंडी वाले बेटे का दोस्त अंतिम संस्कार में शामिल होगा.

बता दें कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अब तक करोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1 की मौत हो गई है और 4 एक्टिव केस हैं. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला का पूरा परिवार करोना पॉजिटिव है और महिला के अंतिम संस्कार में उसके बेटे का दोस्त शामिल होगा.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के कारण प्रदेश में 4 मौतें हुई हैं, जो कि चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: वन मंत्री का निजी सहायक कोरोना पॉजिटिव, राकेश पठानिया परिवार समेत हुए होम क्वारंटाइन

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.