करसोग: मंडी जिले के विकासखंड करसोग में 15 वें वित्तायोग के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की (15th Finance Commission review meeting in Karsog) गई. यहां बीडीओ अमित कलथाइक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यों के 50 फीसदी लक्ष्य को 1 महीने में हासिल करने के निदेश दिए गए. ताकि आम जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है या फिर किसी अन्य विवादों की वजह से रुके हैं, ऐसे कार्यों की स्वीकृती में बदलाव किया जाए, ताकि 15 वें वित्तायोग के माध्यम से अधिक से अधिक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा सके.
फील्ड कर्मचारियों को समय पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश: अमित कलथाइक ने फील्ड कर्मचारियों को भी विकास कार्यों के (एस्टीमेट) अनुमानित व्यय संबंधी रिपोर्ट समय पर तैयार करने के भी आदेश दिए. इस दौरान सभी पंचायत प्रधानों को एक सप्ताह के भीतर पैडिंग पड़े कार्यो की रिपोर्ट तैयार करने केभी निर्देश दिए. ताकि क्षेत्र में 15वें वित्तायोेग के अन्तर्गत विकासकार्यों की गति को सुधारा जा सके.
उन्होंने कहा कि देरी होने की वजह से विकास कार्यों की लागत बढ़ती है और लोगों को समय पर सुविधा नहीं मिल पाती है. इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों को 15 वें वित्तायोग के तहत होने वाले सभी विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना चाहिए. इस बैठक में ममेल वार्ड से जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल शर्मा, सराहना वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल, पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करा नन्द शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व फील्ड कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं: करसोग में कल भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन