मंडी: कोरोना कॉल के बीच हिमाचल प्रदेश में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेरचौक के ढांगू में एक 12 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर जान दे दी.
हालांकि अभी तक मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय से संबंधित बच्ची का परिवार खांगड़िया बिहार का रहने वाला है और नेरचौक ढांगू में एक किराए के कमरे रह रहा था.
परिवार के साथ हंसी-खुशी ईद मनाई थी
बताया गया है कि बच्ची ने पिछले दिनों परिवार के साथ हंसी-खुशी ईद मनाई थी, लेकिन अब ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है. घटना की सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर घटना की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- शिमला का 'ब्लैकमेलर' बंदर! वीडियो देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे!