ETV Bharat / state

मंडी: 6 दिन में NDPS के 12 मामले दर्ज, 12328 अफीम के पौधे कब्जे में लिए

पिछले 6 दिनों में मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अफीम की खेती के 12 मामले दर्ज कर 12328 अफीम के पौधों को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी जानकारी दी है

mandi police
6 दिन में NDPS के 12 मामले दर्ज,
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:59 AM IST

मंडी: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच एक तरफ जहां पुलिस के जवान दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ भी अपने अभियान को जारी रखा हुआ है.

बीते 6 दिनों में मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अफीम की खेती के 12 मामले दर्ज कर 12328 अफीम के पौधों को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

सबसे ज्यादा 9 मामले द्रंग पुलिस थाना के तहत दर्ज किए गए हैं. 10 अप्रैल को धर्मपुर थाना के तहत पैड़ी सकलाना गांव में पुलिस टीम ने 1098 अफीम के पौधे बरामद किए. इसके बाद द्रंग थाना के तहत आने वाली चौहारघाटी के चमाह गांव में 1300 पौधे बरामद किए गए.

वीडियो.

14 अप्रैल को इसी थाने के तहत सराहन गांव में 1115, धनबाग गांव में 3162 और सुशाल गांव में 1520 अफीम के पौधे पकड़े गए. गुरुवीर को सदर थाना के तहत आने वाले हुड्डी नेरी और ओडिडा नेरी में 3815 अफीम के पौधे पकड़े गए.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सभी अफीम के पौधों को खेतों से उखाड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उक्त लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाही अम्ल में लाई जा रही है.

मंडी: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच एक तरफ जहां पुलिस के जवान दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ भी अपने अभियान को जारी रखा हुआ है.

बीते 6 दिनों में मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अफीम की खेती के 12 मामले दर्ज कर 12328 अफीम के पौधों को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

सबसे ज्यादा 9 मामले द्रंग पुलिस थाना के तहत दर्ज किए गए हैं. 10 अप्रैल को धर्मपुर थाना के तहत पैड़ी सकलाना गांव में पुलिस टीम ने 1098 अफीम के पौधे बरामद किए. इसके बाद द्रंग थाना के तहत आने वाली चौहारघाटी के चमाह गांव में 1300 पौधे बरामद किए गए.

वीडियो.

14 अप्रैल को इसी थाने के तहत सराहन गांव में 1115, धनबाग गांव में 3162 और सुशाल गांव में 1520 अफीम के पौधे पकड़े गए. गुरुवीर को सदर थाना के तहत आने वाले हुड्डी नेरी और ओडिडा नेरी में 3815 अफीम के पौधे पकड़े गए.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सभी अफीम के पौधों को खेतों से उखाड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उक्त लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाही अम्ल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.