मंडी: प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते मंडी जिला में फंसे दूसरे प्रदेशों के लोगों की उनके राज्य वापसी में मदद के लिए 11 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि अलग-अलग राज्य के लिए 11 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो इन लोगों की वापसी में सहायता करेंगे.
श्रवण मांटा ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर भी जनता से साझा किए गए हैं, जिन पर संबंधित राज्य के लोग वापस लौटने को लेकर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी इसे लेकर पूरा डेटा बेस तैयार करेंगे. संबंधित राज्य से हरी झंडी मिलने पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
अपने राज्य लौटने के इच्छुक लोग संबंधित प्रदेश के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क में रहें. श्रवण मांटा ने कहा कि मंडी जिला में अब विकास कार्य शुरू हो गए हैं, जिससे लोगों की दिहाड़ी की चिंता भी खत्म हो गई है. इसके अलावा उन्हें कोई और सहूलियत की आवश्यकता हो तो प्रशासन उसे भी उपलब्ध करवाएगा, लेकिन फिर भी जो लोग अपने-अपने राज्य जाना चाहते हैं उनकी मदद के लिए प्रबंध किए गए हैं.
ऐसे लोग संबंधित राज्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि रोजगार के सिलसिले में हजारों मजदूर मंडी पहुंचते हैं. लॉकडाउन के चलते ये मजदूर यहां फंसे हुए हैं. हालांकि अब निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह से मजदूर अपने परिवार के पास जाना चाहते हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने इस कार्य को पूरा करने के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति की है.