ETV Bharat / state

सुंदरनगर के रोपड़ूी के पास गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत - मंडी समाचार

सुंदरनगर के रोपड़ी के पास गहरी खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

car falls in a deep ditch
हादसे के बाद दुर्घटनास्थल.
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:50 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: जिला में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस व् शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को कार नंबर एचपी-31सी-2519 हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापिस आ रही थी. इसी दौरान कार रोपड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर दम तोड़ दिया.

वीडियो.

मृतक की पहचान 40 वर्षीय जगदीश पुत्र नानक चंद निवासी धनोग डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले की सूचना मिलते ही डैहर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हादसे में कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

सुंदरनगर/मंडी: जिला में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस व् शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को कार नंबर एचपी-31सी-2519 हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापिस आ रही थी. इसी दौरान कार रोपड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर दम तोड़ दिया.

वीडियो.

मृतक की पहचान 40 वर्षीय जगदीश पुत्र नानक चंद निवासी धनोग डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले की सूचना मिलते ही डैहर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हादसे में कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.