ETV Bharat / state

हिक्किम से छिना दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का तमगा, हिमाचल के इस बूथ के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड - हिक्किम

हिमाचल के टशीगंग को मिला दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का दर्जा. लोकसभा चुनाव में 49 लोग इस बूथ पर करेंगे मतदान. स्पीति हेडक्वार्टर काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर है टशीगंग.

हिमाचल के टशीगंग को मिला दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का दर्जा
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 11:27 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश का टशीगंग दुनिया भर में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र बन गया है. यह केंद्र 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. चीन सीमा से करीब 10 किमी पहले और 15,256 फीट ऊंचाई पर पोलिंग बूथ बनाया गया है.

world highest polling station
हिमाचल के टशीगंग को मिला दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का दर्जा

लाहौल-स्पीति के टशीगंग में लोग मतदान केंद्र बनने से बहुत ही उत्साहित हैं.स्पीति मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर टशीगंग में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग से पहुंचना मुश्किल होता है.

दिलचस्प है कि पहले 14,567 फीट ऊंचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था. अब यह रिकॉर्ड टशीगंग के नाम दर्ज हो गया है. लोकसभा चुनाव में पहली बार लोग यहां वोट डालेंगे. समुद्र तट से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण टशीगंग पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत हो जाती है.

टशीगंग पोलिंग बूथ पर टशीगंज और गेते गांव के लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं हैं. दुर्गम क्षेत्र और पोलिंग बूथ दूर होने के कारण इस क्षेत्र के कई लोग वोट नहीं डाल पाते थे, लेकिन बूथ बन जाने से लोगों को सुविधा हो गई है.

जिला निर्वाचल अधिकारी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए टशीगंग में बूथ बनाया गया है. वोटर्स पारंपरिक परिधान पहन कर मतदान के लिए आएंगे. पोलिंग टीम को मतदान से एक दिन पहले ही टशीगंग के लिए रवाना किया जाएगा.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश का टशीगंग दुनिया भर में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र बन गया है. यह केंद्र 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. चीन सीमा से करीब 10 किमी पहले और 15,256 फीट ऊंचाई पर पोलिंग बूथ बनाया गया है.

world highest polling station
हिमाचल के टशीगंग को मिला दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ का दर्जा

लाहौल-स्पीति के टशीगंग में लोग मतदान केंद्र बनने से बहुत ही उत्साहित हैं.स्पीति मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर टशीगंग में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग से पहुंचना मुश्किल होता है.

दिलचस्प है कि पहले 14,567 फीट ऊंचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था. अब यह रिकॉर्ड टशीगंग के नाम दर्ज हो गया है. लोकसभा चुनाव में पहली बार लोग यहां वोट डालेंगे. समुद्र तट से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण टशीगंग पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत हो जाती है.

टशीगंग पोलिंग बूथ पर टशीगंज और गेते गांव के लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं हैं. दुर्गम क्षेत्र और पोलिंग बूथ दूर होने के कारण इस क्षेत्र के कई लोग वोट नहीं डाल पाते थे, लेकिन बूथ बन जाने से लोगों को सुविधा हो गई है.

जिला निर्वाचल अधिकारी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए टशीगंग में बूथ बनाया गया है. वोटर्स पारंपरिक परिधान पहन कर मतदान के लिए आएंगे. पोलिंग टीम को मतदान से एक दिन पहले ही टशीगंग के लिए रवाना किया जाएगा.

Intro:Body:

hikkim story


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.