ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति: 7 दिसम्बर को लापता ट्रैकर सुरेश कुमार का शव मिला

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:49 PM IST

लाहौल-स्पीति में खोज एवं बचाव दल ने लापता ट्रैकर सुरेश कुमार के शव को ढूंढ लिया है. 7 दिसंबर को हिमरी टॉप के लिए बैजनाथ के सुनील (25) के साथ ट्रैकिंग पर निकले सुरेश कुमार के लापता हो गए थे.

kullu dead body rescued
ट्रैकर सुरेश कुमार का शव मिला

लाहौल-स्पीत: खोज एवं बचाव दल ने लापता ट्रैकर के शव को ढूंढ लिया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत सरकेक ने बताया कि बचाव दल ने लापता सुरेश कुमार (34) सपुत्र गंगा राम के शव को खोज लिया है. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को हिमरी टॉप के लिए बैजनाथ के सुनील (25) के साथ ट्रैकिंग पर निकले सुरेश कुमार के लापता हो गए थे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी.

सूचना पर जिला प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, मनाली एवं होम गार्ड के खोज एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया. अति जटिल क्षेत्र में तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद बीते देर रात कालीचंग टॉप के समीप सुरेश कुमार के शव को खोज निकाला था. बताया जा रहा है कि ढांक से पांव फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- गारंटियों को पूरा करना बहुत बड़ी चुनौती, कांग्रेस निभाएगी वादा- राजेश धर्माणी

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि होम गार्ड रेस्क्यू दल में कंपनी कमांडरक कमल भंडारी, डैनी कुमार, महेंद्र सिंह, चेत राम, गंभीर सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान 8 सदस्यीय दल में वरिष्ठ प्रशिक्षक लुदर सिंह, नारायण दत्त, जितेंद्र, भुवनेश्वर दास, देशराज, दीनानाथ, यशपाल, महेंद्र ठाकुर तथा गांव हिमरी के निवासी गोपाल सिंह, दिनेश, कृष्ण लाल, आलम राम सहित 10 पोर्टर्स शामिल रहे.

लाहौल-स्पीत: खोज एवं बचाव दल ने लापता ट्रैकर के शव को ढूंढ लिया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत सरकेक ने बताया कि बचाव दल ने लापता सुरेश कुमार (34) सपुत्र गंगा राम के शव को खोज लिया है. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को हिमरी टॉप के लिए बैजनाथ के सुनील (25) के साथ ट्रैकिंग पर निकले सुरेश कुमार के लापता हो गए थे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी.

सूचना पर जिला प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, मनाली एवं होम गार्ड के खोज एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया. अति जटिल क्षेत्र में तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद बीते देर रात कालीचंग टॉप के समीप सुरेश कुमार के शव को खोज निकाला था. बताया जा रहा है कि ढांक से पांव फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- गारंटियों को पूरा करना बहुत बड़ी चुनौती, कांग्रेस निभाएगी वादा- राजेश धर्माणी

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि होम गार्ड रेस्क्यू दल में कंपनी कमांडरक कमल भंडारी, डैनी कुमार, महेंद्र सिंह, चेत राम, गंभीर सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान 8 सदस्यीय दल में वरिष्ठ प्रशिक्षक लुदर सिंह, नारायण दत्त, जितेंद्र, भुवनेश्वर दास, देशराज, दीनानाथ, यशपाल, महेंद्र ठाकुर तथा गांव हिमरी के निवासी गोपाल सिंह, दिनेश, कृष्ण लाल, आलम राम सहित 10 पोर्टर्स शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.