लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने तोद घाटी के तिंनो, कवारिंग कोलंग, सारंग, खंगसर, मेह, गेमुर, जिस्पा, दारचा, योचे, रारिक-चीका गांवों का दौरा किया. मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि घाटी के कोलंग में पशु औषधालय (डिस्पेंसरी) भवन का निर्माण किया जाएगा और युरासोमा कूहल की मरम्मत के लिए पांच लाख की राशि का प्रावधान किया गया है.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, सारंग में विकास में जनसहयोग योजना के अंतर्गत सिंचाई की व्यवस्था के लिए पाइप की व्यवस्था की जाएगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने खंगसर में याकशेड बनाने को निर्देश दिए और गेमुर व जिस्पा में भी लोगों को सड़क, पेयजल, सिंचाई से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्या हल करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जिस्पा में फ्लड प्रोटेक्शन वॉल के लिए एक करोड़ छब्बीस लाख के कार्य के टेंडर जल्द किये जाएंगे.
मंत्री ने विकास कार्यों का भी लिया जायजा
वहीं, मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने घाटी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और जनसमस्याओं का भी निपटारा किया. उन्होंने कहा कि कोविड- 19 महामारी के कारण अधिकारी विकास कार्यों को कोविड नियमों का पालन करते हुए तेज करें. इस दौरान एसडीएम राजेश भंडारी, एक्सईन जलशक्ति, विद्युत विभाग, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में शिमला पुलिस ने काटे 8 हजार से अधिक चालान, वसूला लाखों का जुर्माना