लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बुधवार को भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा. वहीं, लाहौल घाटी में हिमस्खलन की घटनाएं भी अब बढ़ने लगी हैं. बुधवार को लाहौल घाटी के राशेल और स्लमजोतर की पहाड़ियों से हिमस्खलन हुआ. हालांकि हिमस्खलन से किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बार-बार हो रहे हिमस्खलन से अब घाटी के लोग भी घबरा गए हैं.
भारी बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ है और यहां पर सड़कें बर्फ से भर चुकी हैं. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी बीते दिन से बंद हो गई है. इसके अलावा अटल-टनल के दोनों छोर पर भी बर्फबारी का दौर जारी है. हालांकि प्रशासन और बीआरओ मिलकर अटल टनल को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भारी बर्फबारी उनके अभियान को विफल कर रही है.
इसके अलावा जिला कुल्लू के कई ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली बाधित हो गई है जिससे ग्रामीणों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन को राष्ट्रीय हाइवे 03 को क्लियर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि 4 वाई 4 वाहनों की आपातकालीन स्थिति में आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.
लाहौल स्पीति में हिमस्खलन- बुधवार को पहाड़ियों से हुए हिमस्खलन के कारण चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया था. वहीं करीब 2 घंटे के बाद चंद्रभागा नदी का बहाव शुरू हुआ. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि हिमस्खलन के कारण थोड़ी देर के लिए चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया था. अब पानी का बहाव सुचारू हो गया है और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: अलर्ट के बीच हिमाचल में बदला मौसम, कई क्षेत्रों में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर