ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार, सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा BRO, कई क्षेत्रों में बिजली गुल

लाहौल-स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम को खुल गया है, लेकिन दुश्वारियां अभी भी बरकरार है. भारी बर्फबारी के चलते जहां सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, तो वहीं कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है.

Snowfall in Lahaul Spiti
Snowfall in Lahaul Spiti
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:51 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, तो वहीं अब मंगलवार को मौसम के थोड़ा साफ होने के बाद बीआरओ की मशीनरी सड़कों पर जमी हुई बर्फ को हटाने में जुट गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था अभी भी ठप है. ऐसे में माइनस डिग्री तापमान में बिजली बोर्ड के कर्मचारी खंभों पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार.
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार.

मंगलवार सुबह से ही लाहौल घाटी के केलांग से दारचा और केलांग से सिसु सड़क मार्ग पर बीआरओ की मशीन बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है. लाहुल घाटी में दो दिनों से बर्फबारी के कारण लोग अपने घरों में दुबककर रह गए हैं. रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टल, बारालाचा, कुंजुम दर्रा और बंजार के जलोड़ी दर्रा पर जमकर बर्फबारी हुई है. ऐसे में सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग-दारचा सड़क से बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल.
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल.

सिस्सू से अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल और सिस्सू से केलांग की ओर बर्फ हटाई जा रही है. उधर, बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से हिमखंड गिरने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. डीजीआरई के अलर्ट के बाद लाहौल प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर सैलानियों और आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में अपील की गई है कि मनाली-केलांग-दारचा सहित घाटी के कई स्थानों में हिमस्खलन हो सकता है. लिहाजा, जनता से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

ये भी पढ़ें: गजब का जुनून: काजा में 2 फीट बर्फबारी के बीच पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, तो वहीं अब मंगलवार को मौसम के थोड़ा साफ होने के बाद बीआरओ की मशीनरी सड़कों पर जमी हुई बर्फ को हटाने में जुट गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था अभी भी ठप है. ऐसे में माइनस डिग्री तापमान में बिजली बोर्ड के कर्मचारी खंभों पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार.
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार.

मंगलवार सुबह से ही लाहौल घाटी के केलांग से दारचा और केलांग से सिसु सड़क मार्ग पर बीआरओ की मशीन बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है. लाहुल घाटी में दो दिनों से बर्फबारी के कारण लोग अपने घरों में दुबककर रह गए हैं. रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टल, बारालाचा, कुंजुम दर्रा और बंजार के जलोड़ी दर्रा पर जमकर बर्फबारी हुई है. ऐसे में सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग-दारचा सड़क से बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल.
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल.

सिस्सू से अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल और सिस्सू से केलांग की ओर बर्फ हटाई जा रही है. उधर, बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से हिमखंड गिरने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. डीजीआरई के अलर्ट के बाद लाहौल प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर सैलानियों और आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में अपील की गई है कि मनाली-केलांग-दारचा सहित घाटी के कई स्थानों में हिमस्खलन हो सकता है. लिहाजा, जनता से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

ये भी पढ़ें: गजब का जुनून: काजा में 2 फीट बर्फबारी के बीच पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.