ETV Bharat / state

VIDEO: बर्फ के बीच महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - लाहौल स्पीति में मरीज परेशान

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में शिका गांव के लोगों ने बीमार महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. बर्फ के बीच लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बर्फ के बीच लोग डंडों की मदद से महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचे.

patient suffering in lahaul spiti
बीमार महिला को 3 घंटे पैदल चलकर पहुंचाया एंबुलेंस,
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:23 PM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में शिका गांव के लोगों ने बीमार महिला को बर्फ के बीच स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. महिला को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के बाद केलांग अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार लाहौल के दारचा से कई किलोमीटर ऊपर सटे शिका गांव की रिंगचिन डोलमा (65) अचानक बीमार हो गई. जिला में बर्फबारी के कारण शिका गांव पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है. ऐसे में महिला के परिजनों ने गांव के लोगों की मदद से महिला को तीन से चार घंटे पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फ के बीच लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बर्फ के बीच लोग डंडों की मदद से महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचे. वहीं, महिला मरीज को फार्मासिस्ट द्वारा फर्स्ट एड का उपचार देने के बाद दारचा से लेकर केलांग अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है.

108 आपातकालीन एबुंलेंस सेवा के प्रभारी आशीष ने कहा कि सूचना मिलते ही एबुंलेंस को दारचा भेजा गया था. उन्होंने कहा कि बर्फ में एबुंलेंस में दारचा से महिला मरीज को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें: विंटर कार्निवल की दूसरे दिन भी धूम, नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही सांस्कृतिक संध्या

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में शिका गांव के लोगों ने बीमार महिला को बर्फ के बीच स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. महिला को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के बाद केलांग अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार लाहौल के दारचा से कई किलोमीटर ऊपर सटे शिका गांव की रिंगचिन डोलमा (65) अचानक बीमार हो गई. जिला में बर्फबारी के कारण शिका गांव पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है. ऐसे में महिला के परिजनों ने गांव के लोगों की मदद से महिला को तीन से चार घंटे पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फ के बीच लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बर्फ के बीच लोग डंडों की मदद से महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचे. वहीं, महिला मरीज को फार्मासिस्ट द्वारा फर्स्ट एड का उपचार देने के बाद दारचा से लेकर केलांग अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है.

108 आपातकालीन एबुंलेंस सेवा के प्रभारी आशीष ने कहा कि सूचना मिलते ही एबुंलेंस को दारचा भेजा गया था. उन्होंने कहा कि बर्फ में एबुंलेंस में दारचा से महिला मरीज को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें: विंटर कार्निवल की दूसरे दिन भी धूम, नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही सांस्कृतिक संध्या

Intro:तीन फुट बर्फ में एंबुलेंस तक पहुंचाई मरीज
लाहुल के शिका गांव के ग्रामीणों ने तीन घंटे पैदल चल स्ट्रेचर पर लाई महिला
Body:


जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों का दर्द वहीं के लोग ही जान सकते हैं। अपनों की जान बचाने के लिए बर्फ के ढेर कितने भी हो, तापमान माइनस डिग्री में क्यों न हो, जहां तक हिम्मत हो, वहां तक जी जान लगा देते हैं। जी हां बिलकुल, भोगौलिक व विकट परिस्थितियों में बर्फ से जंग लड़ते हुए लाहुल के शिका गांव के लोगों ने अचानक बीमार होने पर एक महिला को उपचार के लिए दारचा में एंबुलेंस तक पहुंचाया। भले ही लाहुल-स्पीति में वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं, लेकिन 108 आपातकालीन एबुंलेंस के पहिए बर्फ में भी मरीजों की जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार लाहुल के दारचा से कई किलोमीटर ऊपर सटे शिका गांव की 65 वर्षीय महिला रिंगचिन डोलमा अचानक बीमार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मरीज को यूरेन में ब्लड आया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। गांव पूरी तरह से तीन-चार फुट बर्फ की आगोश में है। ऐसे में परिजनों ने गांव के लोगों की सहायता ली और महिला की जान बचाने के लिए गांव के लोगों ने बर्फ में तीन से चार घंटे पैदल चलकर स्टे्रचर के ऊपर बीमार महिला को उपचार करवाने के लिए लाया। कुछ ग्रामीणों ने पहले बर्फ के बीच रास्ता निकाला और कुछ ने महिला को बारी-बारी स्ट्रेचर के ऊपर उठाया। स्ट्रेचर और लाठी का सहारा लेकर ग्रामीणों द्वारा महिला को तीन-चार घंटे का पैदल सफर कर दारचा लाया गया। वहीं, 108 एबुंलेंस भी समय पर वहां पहुंची थी। महिला मरीज को फार्मासिस्ट द्वारा फर्स्ट एड का उपचार देने के बाद दारचा से लेकर केलांग अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है। Conclusion:

108 आपातकालीन एबुंलेंस सेवा के प्रभारी आशीष ने बताया कि सूचना मिलते ही एबुंलेंस को दारचा भेजा गया था, जिसमें पायलट गोपाल और फार्मासिस्ट ललिता शामिल थे। उन्होंने कहा कि बर्फ में एबुंलेंस में दारचा से महिला मरीज को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.