ETV Bharat / state

ऐसा जिला जहां आज भी मोबाइल सिग्नल रहता है गायब, पूर्व विधायक ने सरकार से की ये मांग - network in lahaul spiti

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार से जिले में नेटवर्क की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.

lahaul spiti
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 6:04 PM IST

मनाली: देश में जहां 5जी की तैयरियां चल रही हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला है जहां 2जी तो दूर मोबाइल में नेटवर्क का मिल पाना भी मुश्किल है. ऐसे में लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जिले में दूरसंचार की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिले में दूरसंचार की व्यवस्था बंद पड़ी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिग्नल न होने कारण लोगों को यहां कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो.

जिला लहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग को छोड़ कर यहां के अधिकतर इलाके ऐसे हैं जहां मोबाइल में सिग्नल गायब ही मिलेगा. घाटी में दूरसंचार सेवा ठीक नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में यहां पर जीवन काटना और भी कठिन होता है. घाटी में सर्दियों के दिनों में होने वाली कई फीट बर्फबारी से लोगों का दूसरे जिले और प्रदेश से संपर्क कट जाता है.

ऐसा ही कुछ बारिश के मौसम में देखने को मिलता है. घाटी में बारिश और बर्फबारी के शुरू होते ही मोबाइल सिग्नल भी गायब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सैंज खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खौफ में लोग, सताने लगा साल 2004 जैसी बाढ़ का डर

मनाली: देश में जहां 5जी की तैयरियां चल रही हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला है जहां 2जी तो दूर मोबाइल में नेटवर्क का मिल पाना भी मुश्किल है. ऐसे में लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जिले में दूरसंचार की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.

विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिले में दूरसंचार की व्यवस्था बंद पड़ी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिग्नल न होने कारण लोगों को यहां कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो.

जिला लहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग को छोड़ कर यहां के अधिकतर इलाके ऐसे हैं जहां मोबाइल में सिग्नल गायब ही मिलेगा. घाटी में दूरसंचार सेवा ठीक नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में यहां पर जीवन काटना और भी कठिन होता है. घाटी में सर्दियों के दिनों में होने वाली कई फीट बर्फबारी से लोगों का दूसरे जिले और प्रदेश से संपर्क कट जाता है.

ऐसा ही कुछ बारिश के मौसम में देखने को मिलता है. घाटी में बारिश और बर्फबारी के शुरू होते ही मोबाइल सिग्नल भी गायब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सैंज खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खौफ में लोग, सताने लगा साल 2004 जैसी बाढ़ का डर

Intro:जिला लाहौल स्पीती में चरमराई दूरसंचार वयव्स्था ।
जिले के अधिकतर इलाकों में आज भी मोबाइल सिंग्नल गायब।
मौसम के खराब होते ही मोबाइल से गायब होने लगता है मोबाइल सिंग्नल ।Body:

एंकर:- आज के इस आधुनिकता के दौर में जंहा देश में 5जी आने की तैयारियां चल रही हैं वंही हिमाचल पद्रेश का जिला लाहौल स्पीती एक ऐसा जिला है जंहा 2जी तो दूर की बात है यंहा पर मोबाइल में नेटवर्क का मिल पाना भी मुशकिल है । जिला लौहाल स्पीती के जिला मुख्यालय केलांग को छोड़ कर यंहा के अधिकतर इलाके ऐसे जंहा आज भी मोबाइल में सिग्नल गायब ही मिलेगा । घाटी में दूरसंचार सेवा ठीक नही होने से यंहा के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडत है। सर्दियों में तो यहा पर जीवन काटना और भी कठिन होता है । घाटी में सर्दियों के दिनों में होने वाली कई फीट बर्फबारी से घाटी के लोगों का दूसरे जिले और प्रदेश से सम्पर्क कट जाता है । ऐसे में घाटी के लोग कई कई महीनों तक अपने रिश्तेदारों से भी सम्पर्क नही कर पाते हैं । ऐसे ही कुछ हर साल यंहा पर देखने को मिलता है जब घाटी में भारी बारिश और बर्फबारी होती है । घाटी में बारिश और बर्फबारी के आरम्भ होते ही मोबाइल सिंग्नल भी गायब हो जाते हैं । जिला लाहौल स्पीती के पूर्व विधायक ने इस समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिले में दूरसंचार की वयवस्था को ठीक किया जाये । उन्होने कहा कि जिले में दूरसंचार की वयस्था बंद पडी है उन्होने कहा कि सरकार को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए ।
बाइट:- रवि ठाकुर , पूर्व विधायक जिला लाहौल स्पीती
Conclusion:जिला लौहाल स्पीती के जिला मुख्यालय केलांग को छोड़ कर यंहा के अधिकतर इलाके ऐसे जंहा आज भी मोबाइल में सिग्नल गायब ही मिलेगा । घाटी में दूरसंचार सेवा ठीक नही होने से यंहा के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडत है। सर्दियों में तो यहा पर जीवन काटना और भी कठिन होता है । घाटी में सर्दियों के दिनों में होने वाली कई फीट बर्फबारी से घाटी के लोगों का दूसरे जिले और प्रदेश से सम्पर्क कट जाता है । ऐसे में घाटी के लोग कई कई महीनों तक अपने रिश्तेदारों से भी सम्पर्क नही कर पाते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.