मनाली: देश में जहां 5जी की तैयरियां चल रही हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला है जहां 2जी तो दूर मोबाइल में नेटवर्क का मिल पाना भी मुश्किल है. ऐसे में लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जिले में दूरसंचार की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिले में दूरसंचार की व्यवस्था बंद पड़ी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिग्नल न होने कारण लोगों को यहां कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
जिला लहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग को छोड़ कर यहां के अधिकतर इलाके ऐसे हैं जहां मोबाइल में सिग्नल गायब ही मिलेगा. घाटी में दूरसंचार सेवा ठीक नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में यहां पर जीवन काटना और भी कठिन होता है. घाटी में सर्दियों के दिनों में होने वाली कई फीट बर्फबारी से लोगों का दूसरे जिले और प्रदेश से संपर्क कट जाता है.
ऐसा ही कुछ बारिश के मौसम में देखने को मिलता है. घाटी में बारिश और बर्फबारी के शुरू होते ही मोबाइल सिग्नल भी गायब हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सैंज खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खौफ में लोग, सताने लगा साल 2004 जैसी बाढ़ का डर