ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद लाहौल में ठंड का 'अटैक', माइनस में पहुंचा तापमान

रविवार रात को केलांग में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है.

snowfall
लाहौल में शून्य तापमान
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:01 AM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल के ग्रामीण इलाकों में इस सर्दी की पहली बर्फबारी के बाद तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. रविवार रात को केलांग में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है.

घाटी के तापमान में आई कमी से अब हाडकंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. पानी भी जमने लगा है. धौलाधार की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं, सीबी रेंज की पहाड़ियों, घेपन पीक सहित चंद्राघाटी के कोकसर, सिस्सू, खंगसर, गोंधला, तथ्सस, तोदघाटी के कालोंग, तिनो, योचे और दारचा के रिहायशी क्षेत्रों में दो से तीन सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है.

रोहतांग और बारालाचा दर्रा में पांच सेंटीमीटर. कुंजम दर्रा में चार सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है. इससे समूचे क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई है. केलांग के ऊंचाई वाले इलाके भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. घाटी में पिछले दो से तीन माह से मौसम साफ था, लेकिन 25 अक्तूबर की शाम से अचानक बादलों ने यहां डेरा डाला और रात होते-होते अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, तेलिंग और युरामूर्ति गांव में बर्फबारी शुरू हो गई.

वहीं, रोहतांग दर्रा से होकर मनाली-लेह मार्ग, केलांग-काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है, जबकि चंद्रताल जाने वाले वाहनों को कोकसर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. दूसरी ओर चंबा के साचपास दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई है. इसको देखते हुए चंबा प्रशासन ने किलाड़-चंबा रूट पर चलने वाली बस को बंद कर दिया

लाहौल स्पीति: लाहौल के ग्रामीण इलाकों में इस सर्दी की पहली बर्फबारी के बाद तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. रविवार रात को केलांग में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है.

घाटी के तापमान में आई कमी से अब हाडकंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. पानी भी जमने लगा है. धौलाधार की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं, सीबी रेंज की पहाड़ियों, घेपन पीक सहित चंद्राघाटी के कोकसर, सिस्सू, खंगसर, गोंधला, तथ्सस, तोदघाटी के कालोंग, तिनो, योचे और दारचा के रिहायशी क्षेत्रों में दो से तीन सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है.

रोहतांग और बारालाचा दर्रा में पांच सेंटीमीटर. कुंजम दर्रा में चार सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है. इससे समूचे क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई है. केलांग के ऊंचाई वाले इलाके भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. घाटी में पिछले दो से तीन माह से मौसम साफ था, लेकिन 25 अक्तूबर की शाम से अचानक बादलों ने यहां डेरा डाला और रात होते-होते अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, तेलिंग और युरामूर्ति गांव में बर्फबारी शुरू हो गई.

वहीं, रोहतांग दर्रा से होकर मनाली-लेह मार्ग, केलांग-काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है, जबकि चंद्रताल जाने वाले वाहनों को कोकसर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. दूसरी ओर चंबा के साचपास दर्रे में भी ताजा बर्फबारी हुई है. इसको देखते हुए चंबा प्रशासन ने किलाड़-चंबा रूट पर चलने वाली बस को बंद कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.