लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई है तो वहीं, पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. शनिवार को लाहौल घाटी में मौसम ने थोड़ी राहत दी, लेकिन अब लाहौल की पहाड़ियों से हिमखंड गिरने का सिलसिला जारी हो गया है. शनिवार को भी लाहौल घाटी के पीर पंजाल की पहाड़ियों से दो हिमखंड नीचे आ गिरे.
हालांकि इन हिमखंडों के गिरने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन किसानों के खेत और बगीचे इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं, ठोलंग गांव के ऊपर की पहाड़ियों से यह नीचे गिरा है. हिमखंड के गिरने से लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है. ठोलंग गांव केलांग से 11 किलोमीटर की दूरी पर है और पीर पंजाल की पहाड़ियों से आया यह बर्फीला तूफान चंद्रभागा नदी में समा गया था.
गांव के स्थानीय निवासी श्याम आजाद, विवेक का कहना है कि जब पहाड़ी से हिमखंड गिरना शुरू हुआ तो काफी जोरों की आवाज आने लगी. ऐसे में लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. हिमखंड गिरने से गोषाल गांव के रोलिंग स्थित कई खेत भी इस बर्फ के मलबे में दब गए हैं और बर्फीला तूफान चंद्रभागा नदी को पार कर दूसरे गांव तक भी पहुंच गया. हालांकि इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अब हिमखंड गिरने की घटनाओं से लोग भी सकते में आ गए हैं. वहीं, डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा का कहना है कि घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है. मौसम साफ होने के बाद यहां पर हिमखंड गिरने की संभावना बनी हुई है. इसलिए लोग सजगता रखते हुए ही सफर करें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ हो गया, लेकिन मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. शनिवार सुबह भी राज्य में जनजीवन पटरी पर नहीं उतरा. हिमाचल में आज भी 3 एनएच, 352 सड़कें बंद पड़ी हैं. बता दें कि बर्फबारी से शुक्रवार को 3 नेशनल हाईवे सहित 380 सड़कें बंद हो गई थी.
लाहौल स्पीति में 177 सड़कें प्रभावित: सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल स्पीति 177, जबकि मंडी में 29, शिमला 52, कुल्लू 47, किन्नौर 29 और चंबा में 14 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनों को लगाया है. आज ही सड़कों की बहाली की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update : प्रदेश में मौसम साफ, लेकिन 352 सड़कें बंद