लाहौल-स्पीति: पिछले 5 दिनों से हो रही बर्फबारी से अब लाहौल स्पीति के लोगों को राहत मिल गई है. शनिवार को घाटी का मौसम साफ रहा. वहीं बंद पड़ी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में भी अब बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुट गए हैं. इसके अलावा बीआरओ के कर्मचारी भी घाटी की सड़कों को खोलने के कार्य में लगे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द घाटी में वाहनों की आवाजाही को भी शुरू किया जा सके.
जल्द बहाल की जाएगी बिजली-सड़क व्यवस्था
लाहौल घाटी के कई गांव में 4 से 5 फुट बर्फ गिरी हुई है. बीते 3 दिनों से घाटी में बिजली व्यवस्था ठप है और बर्फबारी के कारण जगह-जगह बिजली की तारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी कई किलोमीटर पैदल चलकर बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं.
वहीं कुछ जगहों पर बिजली व्यवस्था बहाल करने में स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज रॉय ने बताया कि शनिवार को घाटी में मौसम साफ हो गया है. अब बिजली बहाल करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. जल्द ही घाटी में सड़क और बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM का वर्चुअली माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद, कोरोना काल में सहयोग का आग्रह