ETV Bharat / state

लाहौल घाटी पहुंचने वाले लोगों को मिली राहत, सर्दियों में पहली बार खुला छुरपक पेट्रोल पंप - लाहौल स्पीति में पेट्रोल पंप

लाहौल घाटी में सर्दियों में पहली बार छुरपक पेट्रोल पंप खुला है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक संघ) ने पेट्रोल पंप खोल दिया है.

Churpuk petrol pump
छुरपक पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:24 AM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप में एक महीने बाद अब तेल की आपूर्ति शुरू हो गई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक संघ) ने पेट्रोल पंप खोल दिया है. लाहौल घाटी में सर्दियों में पहली बार पेट्रोल पंप खुला है.

लोगों को मिली राहत

छुरपक पेट्रोल पंप खुलने से घाटी पहुंचने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए 14 जनवरी को पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया था. जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेंद्र पठानिया ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक वाहन चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति की जाएगी. इस बार अटल टनल रोहतांग खुलने से कुल्लू-लाहौल के बीच सड़क जल्द खुल रही है.

सर्दियों में पहली बार खुला पेट्रोल पंप

एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सर्दियों में भी छुरपक पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति जारी है. जनता की सुविधा के लिए एलपीएस के कर्मचारी ईमानदारी से सेवाएं दे रहे हैं.

लोगों ने प्रशासन का जताया आभार

वहीं, पेट्रोल पंप खोलने पर लाहौल-स्पीति के लोगों ने जनता ने जिला प्रशासन और एलपीएस प्रबंधन का आभार जताया है. पेट्रोल पंप खुलने से लाहौल जाने वाले पर्यटकों और आम लोगों को पेट्रोल, डीजल के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: लाहौल घाटी के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप में एक महीने बाद अब तेल की आपूर्ति शुरू हो गई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक संघ) ने पेट्रोल पंप खोल दिया है. लाहौल घाटी में सर्दियों में पहली बार पेट्रोल पंप खुला है.

लोगों को मिली राहत

छुरपक पेट्रोल पंप खुलने से घाटी पहुंचने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए 14 जनवरी को पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया था. जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेंद्र पठानिया ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक वाहन चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति की जाएगी. इस बार अटल टनल रोहतांग खुलने से कुल्लू-लाहौल के बीच सड़क जल्द खुल रही है.

सर्दियों में पहली बार खुला पेट्रोल पंप

एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सर्दियों में भी छुरपक पेट्रोल पंप से ईंधन की आपूर्ति जारी है. जनता की सुविधा के लिए एलपीएस के कर्मचारी ईमानदारी से सेवाएं दे रहे हैं.

लोगों ने प्रशासन का जताया आभार

वहीं, पेट्रोल पंप खोलने पर लाहौल-स्पीति के लोगों ने जनता ने जिला प्रशासन और एलपीएस प्रबंधन का आभार जताया है. पेट्रोल पंप खुलने से लाहौल जाने वाले पर्यटकों और आम लोगों को पेट्रोल, डीजल के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.