ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति के 99 फीसदी गांव सड़क सुविधा से जुड़े, सिर्फ 3 गांव को सड़क से जोड़ना बाकी - सड़क सुविधा

लाहौल-स्पीति के 99 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड गए है. जिनमें मात्र तीन गांव ऐसे हैं, जिन्हें सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास जारी है, उन्होंने कहा कि घाटी की सभी सम्पर्क सड़कों को चरणबद्व तरीके से पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

लाहुल स्पीति के 99 फीसदी गांव सड़क सुविधा से जुड़े
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 1:04 PM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के 99 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड गए हैं. कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने यह जानकारी अपने स्पीति के चल रहे वर्तमान दौरे के पर दी.

उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमण्डल का हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा हैं जबकि लाहौल मण्डल की 28 पंचायतों में से सभी पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ी हैं
मात्र तीन गांव ऐसे हैं, जिन्हें सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि घाटी की सभी सम्पर्क सड़कों को चरणबद्व तरीके से पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शहीदों की शौर्य गाथाएं पढ़ेंगे स्कूली छात्र, जयराम सरकार ने पाठ्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 45 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है.जिसके तहत जीव अमृत बनाने के लिये ड्रम व देसी गाय खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है.

Lahul spiti
लाहौल-स्पीति के 99 फीसदी गांव सड़क सुविधा से जुड़े
उन्होंने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के लिये शून्य लागत प्राकृतिक खेती अपनाने व सिंचाई के लिये आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- तुसां ता दिल इ तोड़ी तया जयराम जी! हाई वो हुण और इंतजार करना पौणा


प्रधानमंत्री जलशक्ति अभियान के तहत जिला लाहुल स्पीति के दो गांव शुमनम व झोलिंग 2 को जलग्राम के तौर पर गोद लिया गया है. इन गांवों में जल्द ही जल संरक्षण के लिए परियोजना तैयार की जाएगी. जल्द ही केन्द्रीय भूजल बोर्ड इन गांवों का दौरा करेगा तथा जल संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत रिर्पोट तैयार की जायेगी

इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री मारकंडा ने जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों को जन शिकायतों का तुरन्त निपटारा करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: सजने लगा चंबा का चौगान मैदान, जानिए ऐतिहासिक मेले का महत्व

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के 99 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड गए हैं. कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने यह जानकारी अपने स्पीति के चल रहे वर्तमान दौरे के पर दी.

उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमण्डल का हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा हैं जबकि लाहौल मण्डल की 28 पंचायतों में से सभी पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ी हैं
मात्र तीन गांव ऐसे हैं, जिन्हें सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि घाटी की सभी सम्पर्क सड़कों को चरणबद्व तरीके से पक्का करने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शहीदों की शौर्य गाथाएं पढ़ेंगे स्कूली छात्र, जयराम सरकार ने पाठ्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 45 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है.जिसके तहत जीव अमृत बनाने के लिये ड्रम व देसी गाय खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है.

Lahul spiti
लाहौल-स्पीति के 99 फीसदी गांव सड़क सुविधा से जुड़े
उन्होंने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के लिये शून्य लागत प्राकृतिक खेती अपनाने व सिंचाई के लिये आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- तुसां ता दिल इ तोड़ी तया जयराम जी! हाई वो हुण और इंतजार करना पौणा


प्रधानमंत्री जलशक्ति अभियान के तहत जिला लाहुल स्पीति के दो गांव शुमनम व झोलिंग 2 को जलग्राम के तौर पर गोद लिया गया है. इन गांवों में जल्द ही जल संरक्षण के लिए परियोजना तैयार की जाएगी. जल्द ही केन्द्रीय भूजल बोर्ड इन गांवों का दौरा करेगा तथा जल संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत रिर्पोट तैयार की जायेगी

इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री मारकंडा ने जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों को जन शिकायतों का तुरन्त निपटारा करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: सजने लगा चंबा का चौगान मैदान, जानिए ऐतिहासिक मेले का महत्व

Intro:कुल्लू
सड़क सुविधा से जुड़े लाहुल स्पीति के 99 फीसदी गांवBody:जिला लाहुल स्पिति के 99 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड गए है। लाहुल मण्डल के बाकी बचे गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास जारी है।

यह जानकारी कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडे ने अपने लाहुल घाटी के दौरे के दौरान निर्माणाधीन नालडा सड़क का निरीक्षण करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला लाहुल स्पीति के स्पीति उपमण्डल का हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा हैं जबकि लाहुल मण्डल की 28 पंचायतों में से सभी पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ी हैं।

जिनमें मात्र तीन गांव ऐसे हैं, जिन्हें सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि घाटी की सभी सम्पर्क सड़कों को चरणबद्व तरीके से पक्का करने का कार्य किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने अपने दौरे के दौरान त्रिलोकीनाथ पंचायत में किसान गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 45 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान है। जिसके तहत जीव अमृत बनाने के लिये ड्रम व देसी गाय खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सबसीडी का प्रावधान है। उन्होंने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के लिये शून्य लागत प्राकृतिक खेती अपनाने व सिंचाई के लिये आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जलशक्ति अभियान के तहत जिला लाहुल स्पीति के दो गांव शुमनम व झोलिंग 2 को जलग्राम के तौर पर गोद लिया गया है। इन गांवों में जल्द ही जल संरक्षण के लिए परियोजना तैयार की जाएगी।

उन्होनें बताया कि जल्द ही केन्द्रीय भूजल बोर्ड इन गांवों का दौरा करेगा तथा जल संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत रिर्पोट तैयार की जायेगी। ताकि कुहल, नहर व अन्य योजनाओं के माध्यम से हर घर व हर खेत को पानी मिलना सुनिश्चत किया जा सके।

Conclusion:अपने दौरे के दौरान उन्होंने झोलिग, सिन्दवाडी, बिहाली, किशोरी, लिकनाथ, हिंसा, छातिग, पिमल, शकोली, बरदंग व लोवर में जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों को जन शिकायतों का तुरन्त निपटारा करने के आदेश दिए।
Last Updated : Jul 24, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.