ETV Bharat / state

तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद, 3 अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - लाहौल घाटी की कई सड़कें यातायात के लिए बंद

लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के द्वारा 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नाला में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, बाकी लापता लोगों की तलाश अभी जारी है. बारिश के बीच भी रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) लगातार जारी है.

7 people Dead bodies recovered from Tojing Nala in Lahaul Spiti
फोटो
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:31 PM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के द्वारा 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, बाकी लापता लोगों की तलाश अभी जारी है. 7 लोगों के शवों में चार शव मंडी जिला के टकोली के रहने वाले लोगों के हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नाला में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे. बुधवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तालाश में जुटी हुई थी और शाम तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

बारिश के बीच भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. बारिश रेस्क्यू टीम के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में बाधा पैदा कर रही है. वहीं, लाहौल घाटी के नदी नालों में बुधवार को भी पानी उफान पर ही रहा. बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

वीडियो.

लाहौल घाटी में भारी बारिश (Heavy Rain In Lahaul Valley) के चलते कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. मनाली काजा सड़क मार्ग (Manali Kaza Road) से भी बीआरओ की टीम (BRO Team) मलबा हटाने में जुटी हुई है. इसके अलावा मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh Road) पर भी वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से भी अनुरोध किया है कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती है. तब तक वह इन सड़कों पर यात्रा ना करें.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. अब तक 7 लोगों के शव बरामद हो गए हैं. बाकी अन्य लोगों को भी जल्द तलाश की जाएगा. वहीं, उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (DC Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने भी घाटी के लोगों से आग्रह किया है कि वह बिना कारण से सफर ना करें.

ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति में फटा बादल, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर...8 लोग लापता

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के द्वारा 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, बाकी लापता लोगों की तलाश अभी जारी है. 7 लोगों के शवों में चार शव मंडी जिला के टकोली के रहने वाले लोगों के हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नाला में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे. बुधवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तालाश में जुटी हुई थी और शाम तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

बारिश के बीच भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. बारिश रेस्क्यू टीम के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में बाधा पैदा कर रही है. वहीं, लाहौल घाटी के नदी नालों में बुधवार को भी पानी उफान पर ही रहा. बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

वीडियो.

लाहौल घाटी में भारी बारिश (Heavy Rain In Lahaul Valley) के चलते कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. मनाली काजा सड़क मार्ग (Manali Kaza Road) से भी बीआरओ की टीम (BRO Team) मलबा हटाने में जुटी हुई है. इसके अलावा मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh Road) पर भी वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से भी अनुरोध किया है कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती है. तब तक वह इन सड़कों पर यात्रा ना करें.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. अब तक 7 लोगों के शव बरामद हो गए हैं. बाकी अन्य लोगों को भी जल्द तलाश की जाएगा. वहीं, उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (DC Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने भी घाटी के लोगों से आग्रह किया है कि वह बिना कारण से सफर ना करें.

ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति में फटा बादल, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर...8 लोग लापता

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.