कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस भी प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर सक्रिय हो गई है. कांग्रेस पार्टी भी युवाओं पर चुनावों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप रही है. जिसके चलते अब जगह-जगह युवा कांग्रेस के सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर के अटल सदन में भी कुल्लू जिला युवा कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया.
सम्मेलन में युवा कांग्रेस के प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली, प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से शामिल रहे. सम्मेलन में प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ भी यहां विशेष रूप से चर्चा की गई. वहीं, युवा कांग्रेस को भी निर्देश दिया कि वे आने वाले चुनावों को लेकर मैदान में डट जाएं और युवा ही प्रदेश में उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का रास्ता साफ करेंगे.
वहीं, बीते दिन मंडी में हुए सम्मेलन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जोश को लेकर प्रदेश प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली ने बताया कि युवाओं में जोश काफी अधिक होता है और मंडी के सम्मेलन में भी यह देखने को मिला. युवाओं के जोश को देखते हुए उन्हें बीच में रोकना भी पड़ा. लेकिन युवाओं में बढ़ रहा जोश यह साफ करता है कि अब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं टिकने वाली हैं. विधानसभा उपचुनावों से ही विधानसभा 2022 के चुनावों का रास्ता साफ हो जाएगा. अमनप्रीत सिंह लाली ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करें और गांव गांव जाकर युवाओं के साथ में बैठक भी आयोजित करें.
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में इन दिनों जगह-जगह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किए जा रहे हैं. इसके बाद प्रदेश के विधानसभा जहां पर उपचुनाव होना है. वहां पर भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश भर में सरकार के द्वारा युवाओं के विरोध में चलाई जा रही नीतियों के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया जाएगा ताकि युवाओं का भाजपा सरकार से मोहभंग हो सके.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट के सनैहरू गांव में खिला ब्रह्म कमल, कई औषधीय गुणों से है भरपूर
ये भी पढ़ें: उखड़ती सांसों को सहारा देने के लिए हिमाचल से सीखने की जरूरत, दुख की घड़ी में साथ खड़ी है ये योजना