कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिन पार्वती घाटी में घूमने आए सैलानियों ने खूब हंगामा मचाया. सैलानियों ने एक स्थानीय जीप चालक के साथ मारपीट की है. बीच सड़क पर हुई पर्यटकों की इस गुंडागर्दी से स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि घाटी में पर्यटक आए दिन स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं. बीते दिन भुंतर मणिकर्ण सड़क में लगे जाम के दौरान भी उन्होंने स्थानीय युवक के साथ मारपीट की थी. मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे युवक के साथ भी मारपीट की गई.
मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद स्थानीय युवकों के साथ पर्यटकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. इन सबके बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि मौके पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को मारपीट करने से नहीं रोका. हालांकि कुछ महिलाएं उन्हें ऐसा न करने से रोक रही थीं, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़े: हिमाचल में कृषि और बागवानी क्षेत्र में निवेश करेंगे UAE के इन्वेस्टर्स, CM जयराम ने दिया न्यौता
बता दें कि इससे पहले भी भुंतर के पास हरियाणा के पर्यटकों ने स्थानीय युवक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था और उसके बाद स्थानीय युवकों ने भी उन पर्यटकों की धुनाई की थी. जिसको लेकर भुंतर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़: IGMC मरीजों को देगा बड़ी सुविधा, निशुल्क मिलेगा हार्ट अटैक के दौरान लगने वाला 42000 रुपये का इंजेक्शन
वहीं, एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. राजकुमार चंदेल ने कहा कि घाटी में शांति भंग करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.