रामपुर: कुल्लू जिला के आनी पहुंचे शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार ने एक साल के अंदर जो भी घोषणाएं की हैं उनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतर पाई हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर ने सांसद रामस्वरूप शर्मा को अपने नाक का बाल बनाकर रख हुआ है. मुख्यमंत्री आज मंडी में ही सीमित होकर रह गए हैं. इससे ये साफ है कि वे बहुत घबराए हुए हैं. विक्रमादित्य ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा मंडी क्षेत्र के मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने में नाकाम साबित हुए हैं. पांच सालों में रामस्वरूप ने यहां के क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
पढ़ें- हिमाचल रेजिमेंट पर फिर गरमाई सियासत, CM पर गुमराह करने का लगाया आरोप
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया. जिसे देखते हुए आज युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वहीं, आनी विधानसभा क्षेत्र में एक साल पहले जयराम ठाकुर ने जो घोषणाएं की थी वे आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार सेना के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया.