ETV Bharat / state

हिमाचल के कुल्लू दौरे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण - atal tunnel rohtang

Union Minister VK Singh केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय पर कुल्लू पहुंचे हैं. भगवान रघुनाथ के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सासंद महेश्वर सिंह से मुलाकात (union minister meet maheshwar singh) की. जनरल वीके सिंह अटल टनल रोहतांग (atal tunnel rohtang) का भी निरीक्षण करेंगे.

union minister vk singh reached Kullu
फोटो.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:04 PM IST

कुल्लू: केंद्र सरकार में केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल के कुल्लू (union minister kullu tour) पहुंचे हैं. जनरल वीके सिंह ने रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (vk singh meet maheshwar singh) के घर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और उनके परिवार के लोगों के साथ भी मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री ने भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेन्द्र सिंह से रघुनाथ मंदिर के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (union minister vk singh) शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हवाई मार्ग से भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचें. उसके बाद उन्होंने कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान वह एनएचएआई अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा की.

वहीं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (union minister vk singh in manali) दोपहर बाद मनाली जाएंगे और अटल टनल रोहतांग का दौरा भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम मनाली में करेंगे और रविवार को दिल्ली लौट जाएंगे. कुल्लू के दौरे के दौरान उन्होंने कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे-तीन का निरीक्षण भी किया और कार्य की प्रगति की एनएचएआई अधिकारियों से चर्चा की.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह अटल टनल मनाली रवाना हुए हैं और अटल टनल रोहतांग (vk singh visit atal tunnel) निहारने के बाद वह वापस मनाली आएंगे. केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम मनाली में करेंगे इसके बार रविवार को वह दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: JCC Meeting In Shimla: अनुबंध अवधि 3 से घटाकर दो साल की गई, 27 हजार पद भरने को मंजूरी

कुल्लू: केंद्र सरकार में केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल के कुल्लू (union minister kullu tour) पहुंचे हैं. जनरल वीके सिंह ने रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (vk singh meet maheshwar singh) के घर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और उनके परिवार के लोगों के साथ भी मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री ने भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेन्द्र सिंह से रघुनाथ मंदिर के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (union minister vk singh) शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हवाई मार्ग से भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचें. उसके बाद उन्होंने कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान वह एनएचएआई अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा की.

वहीं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (union minister vk singh in manali) दोपहर बाद मनाली जाएंगे और अटल टनल रोहतांग का दौरा भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम मनाली में करेंगे और रविवार को दिल्ली लौट जाएंगे. कुल्लू के दौरे के दौरान उन्होंने कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे-तीन का निरीक्षण भी किया और कार्य की प्रगति की एनएचएआई अधिकारियों से चर्चा की.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह अटल टनल मनाली रवाना हुए हैं और अटल टनल रोहतांग (vk singh visit atal tunnel) निहारने के बाद वह वापस मनाली आएंगे. केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम मनाली में करेंगे इसके बार रविवार को वह दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: JCC Meeting In Shimla: अनुबंध अवधि 3 से घटाकर दो साल की गई, 27 हजार पद भरने को मंजूरी

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.