ETV Bharat / state

उदयपुर-तिन्दी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद, पुलिस ने पीठ पर उठा कर मरीजों को दूसरी ओर पहुंचाया

जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में बीते शाम भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. यहां काफी संख्या में वाहन फंसे रहे. फंसे हुए वाहनों में 2 मरीज में शामिल थे. मरीजों को पीठ पर ढोकर पुलिस के जवानों ने दूसरी ओर लाया और वाहनों के माध्यम से उन्हें मनाली रेफर किया.

Udaipur-Tindi road closed
फोटो.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:16 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में बीते शाम भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. सड़क के दोनों और वाहनों का भी लंबा जाम लग गया. यहां काफी संख्या में वाहन फंसे रहे.

मरीजों को पीठ पर उठाकर दूसरी तरफ लाया गया

फंसे हुए वाहनों में 2 मरीज में शामिल थे जो किलाड़ से मनाली अस्पताल के लिए रेफर किए गए थे. पुलिस को जब मरीजों के फंसे होने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी मरीजों को पीठ पर ढोकर पुलिस के जवानों ने दूसरी ओर लाया ओर वाहनों के माध्यम से उन्हें मनाली रेफर किया गया.

पुलिस के जवानों हो रही प्रशंसा

पुलिस के जवानों द्वारा की गई सहायता की घाटी में प्रशंसा भी हो रही है. बीआरओ के अधिकारी भी सड़क को बहाल करने में जुट गए हैं और दोपहर बाद इस सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सकता है.

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

एसपी कुल्लू मानव वर्मा ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू मानव वर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण तिंदी और उदयपुर के बीच राज्य मार्ग 26 बंद हो गया था. परिणाम स्वरूप रोहली के पास जंगल कैम्प में काफी वाहन फंस गए. फंसे हुए लोगों में दो मरीज भी थे. जिन्हें किलाड़ से मनाली के लिए रेफर किया गया था.

पुलिस चौकी के के जवानों मरीजों को सुरक्षित मनाली भेजा

पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार और आरक्षी राकेश ने ग्रेफ के अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से मरीजों को स्लाइडिंग की जगह के पार सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया. रोगियों को अंत में अ‍न्य टैक्सीयों द्वारा सुरक्षित रूप से मनाली ले जाया गया. एसपी मानव वर्मा ने बताया कि घाटी में लोगों की सेवा के लिए पुलिस सदैव तैयार है.

पढ़ेंः दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में बीते शाम भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. सड़क के दोनों और वाहनों का भी लंबा जाम लग गया. यहां काफी संख्या में वाहन फंसे रहे.

मरीजों को पीठ पर उठाकर दूसरी तरफ लाया गया

फंसे हुए वाहनों में 2 मरीज में शामिल थे जो किलाड़ से मनाली अस्पताल के लिए रेफर किए गए थे. पुलिस को जब मरीजों के फंसे होने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी मरीजों को पीठ पर ढोकर पुलिस के जवानों ने दूसरी ओर लाया ओर वाहनों के माध्यम से उन्हें मनाली रेफर किया गया.

पुलिस के जवानों हो रही प्रशंसा

पुलिस के जवानों द्वारा की गई सहायता की घाटी में प्रशंसा भी हो रही है. बीआरओ के अधिकारी भी सड़क को बहाल करने में जुट गए हैं और दोपहर बाद इस सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सकता है.

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

एसपी कुल्लू मानव वर्मा ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू मानव वर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण तिंदी और उदयपुर के बीच राज्य मार्ग 26 बंद हो गया था. परिणाम स्वरूप रोहली के पास जंगल कैम्प में काफी वाहन फंस गए. फंसे हुए लोगों में दो मरीज भी थे. जिन्हें किलाड़ से मनाली के लिए रेफर किया गया था.

पुलिस चौकी के के जवानों मरीजों को सुरक्षित मनाली भेजा

पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार और आरक्षी राकेश ने ग्रेफ के अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से मरीजों को स्लाइडिंग की जगह के पार सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया. रोगियों को अंत में अ‍न्य टैक्सीयों द्वारा सुरक्षित रूप से मनाली ले जाया गया. एसपी मानव वर्मा ने बताया कि घाटी में लोगों की सेवा के लिए पुलिस सदैव तैयार है.

पढ़ेंः दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.