कुल्लू: पुलिस ने कलेहली व काईस चोरी मामले में रविवार शाम को दो चोरों को कांगड़ा से गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने इस चोरी के मामले में पहले ही मंडी जिला से एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल राजेश ठाकुर की अगुआई में कुल्लू पुलिस के विशेष दल ने छापेमारी करते हुए रविवार को कांगड़ा जिला के नगरोटा बग्वां के बलधर गांव से दो आरोपी किता व राकेश कुमार उर्फ कंदो को धर दबोचा, जबकि तीसरा आरोपी घर से फरार हो गया था. मामले की कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडी जिले के शातिर युवकों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. दोनों मामलों में कुल आठ लाख के गहने चोरी हुए थे. मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस ने दो चोरी की वारदातों में लाखों के चोरी हुए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलैहली में तीन सितंबर 2019 को एक चोरी की घटना पेश आई थी.