कुल्लू : भुंतर में ब्यास नदी में एक प्रवासी युवती की फिसलने से मौत हो गई. वहीं, उसे बचाने गई उसकी बहन भी पानी में बह गई. जिसके चलते दोनों बहनों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात को हुआ. पुलिस के मुताबिक भुंतर में मंदिर के पास झोपड़ी में रहने वाली एक प्रवासी युवती शौच करने गई थी. इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई.
बहन को बचाने कूदी नदी में
इस दौरान उसकी छोटी बहन भी साथ थी. बड़ी बहन को बचाने के लिए वह ब्यास नदी में कूद पड़ी. हादसे की सूचना मिलते ही झोपड़ी के अन्य लोगों ने दोनों की तलाश शुरू की तो सर्च अभियान में दोनों नदी किनारे मिली. पुलिस के अनुसार झोपड़ी में रहने वाली 17 वर्ष अन्नु अपनी 22 वर्षीय बहन अंजलि पुत्री रामदेव कुशीनगर यूपी को बचाने के लिए ब्यास में कूद गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया भुंतर में एक लड़की की नदी में गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़की का शव भी बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : कुल्लू नगर परिषद में बनाए जा रहे फर्जी वोटर, ऋषभ कालिया ने डीसी से की शिकायत