कुल्लू : जिले में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. पुलिस लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है. नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में लागतार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने हरियाणा के दो भाइयों को 16 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
16 ग्राम चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट तहत मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली पुलिस की एक टीम बहाणु पुल पर के पास गश्त पर थी तो इस दौरान दो व्यक्तियों कि शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि चिट्टा के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान 20 वर्षीय सुमित पुत्र प्रेमचंद और 22 वर्षीय अमित पुत्र प्रेमचंद निवासी घरोंडा करनाल हरियाणा के रूप में हुई है. यह दोनों वाहन नंबर एचआर 10 के 0741 में सफर कर रहे थे. पुलिस ने एनडीपीरएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़े:- हैदराबाद: गैस सिलिंडर फटने से व्यक्ति की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद