कुल्लू: बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंग में ग्राम पंचायत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंचायत सचिव की मौत से ग्राम पंचायत मंगलौर का गांव शोक में डूब गया है. बीडीओ बंजार केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगलौर के गांव जौल निवासी 48 वर्षीय तुले राम पंचायत से काम पूरा करने के बाद गुरुवार को अपने घर को लौटे थे.
इस दौरान गुशैणी गांव से बंजार की ओर कोई वाहन न मिलने के कारण दो अन्य व्यक्तियों के साथ वह रात को गांव चधारी में एक होम स्टे में रुक गए. इसके चलते शुक्रवार सुबह जब उनके साथियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो वह बेसूध पड़े हुए मिले.
इसकी सूचना बंजार पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.