मनाली: प्रदेश में भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के चलते मनाली केलांग लेह हाईवे पर सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है.
केलंग लेह हाईवे पर भूस्खलन के कारण कई घंटों तक बाधित रहा. हालंकि बीआरओ ने मार्ग को बहाल कर दिया है लेकिन अभी भी इस मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. घाटी में बदले मौसम से पहाड़ों पर धुंध के पड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इससे वाहन चालकों को भी अपने वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन ने रोहतांग, केलंग और लेह जाने वाले पर्यटकों को मौसम को ध्यान में रख कर ही दर्रे पार करने की सलाह दी है. मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह करते हुए कहा है कि मौसम को ध्यान में रख कर ही इस मार्ग पर सफर करें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू बालीचौकी-कोटला सड़क मार्ग 10 दिनों से बंद, विद्यार्थियों को हो रही भारी परेशानी