कुल्लू: जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को भी बर्फबारी का दौर जारी है. तो वहीं, मनाली में इस साल का पहला हिमपात हुआ है. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के मलाणा, बिजली महादेव, बंजार के जलोड़ी दर्रा सहित अन्य ग्रामीण इलाको में भी हिमपात हुआ है. वहीं, पर्यटन स्थलों पर हो रही बर्फबारी के चलते बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना लगातार जारी है. (Tourists enjoying snowfall)
सोलंग वैली में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने की मस्ती: हालांकि रात के समय मनाली के माल रोड में भी बर्फबारी हुई. लेकिन हल्की बर्फबारी होने के चलते सुबह माल रोड से बर्फ गायब हो गई. ऐसे में शुक्रवार सुबह पर्यटकों ने अपने वाहनों के माध्यम से सोलंग नाला व कोठी का रुख किया. जहां पर वह दिन भर बर्फ के बीच मस्ती करते रहे. मनाली के सोलंग नाला घूमने आए बाहरी राज्यों के पर्यटकों का कहना है कि यहां पर आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. इनमें से कुछ ऐसे भी थे जो पहली बार बर्फबारी देख रहे थे. वहीं, सैलानियों ने कहा कि यहां का ये मौसम बहुत सुंदर है. इसके अलावा सोलंग वैली में सैलानी पैराग्लाइडिंग स्कीइंग सहित अन्य खेलों का भी मजा ले रहे हैं. (snowfall in Solang Valley) ( Snowfall In Manali)
सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक: वहीं, बता दें कि बर्फबारी के कारण यहां ट्रैफिक जाम भी लग रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है. लाहौल घाटी में भी भारी बर्फबारी के चलते सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अटल टनल होते हुए शुक्रवार को दिनभर वाहनों की आवाजाही बाधित रहे. वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है. (weather in himachal)
ये भी पढ़ें: Snowfall In Mandi: मंडी में सीजन की पहली बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे